छत्तीसगढ़ में “मीनाक्षी और नंदनी” के जरिए “हमबिस्तर” होने वाले आईएएस और कई ग्राहक “हनी ट्रैप” के शिकार ,मुंबई ,दिल्ली ,इंदौर और भोपाल से आई लड़कियों की “स्पाइकैम” के साथ “जिस्मफरोशी” |  

0
6

रायपुर | रायपुर में निवासरत “नंदनी” और दिल्ली में सफ़ेदपोशो के बीच चर्चित “मीनाक्षी” के मार्फत “हमबिस्तर” होने वाले ग्राहक सावधान | इंदौर और भोपाल से आ रही खबरों पर विश्वास किया जाए तो छत्तीसगढ़ के जो भी “अफसर” हनी ट्रैप का शिकार हुए है ,उन्हें “मीनाक्षी और नंदनी” (बदला हुआ नाम) से सेवा लेना महंगा पड़ गया है | इन दोनों ही आपूर्तिकर्ता के जरिए ग्राहकों के साथ “हमबिस्तर” होने वाली ज्यादातर लड़कियां अपने साथ “स्पाईकैम” और छोटे आकार के ऐसे मोबाईल फोन से उन ग्राहकों की “वीडियो” बना लिया करती थी ,जो प्रभावशील माने जाते थे | दरअसल “ग्राहक संतुष्टि” के लिए “हमबिस्तर” होने वाली लड़कियों को सहयोग के आलावा अच्छा व्यवहार करने के “टिप्स” अक्सर  आपूर्तिकर्ता द्वारा दिया जाता है |  इससे लड़कियों को समझ में आ जाता था कि जिनके साथ वो “हमबिस्तर” हो रही है ,वे “ख़ास” है | लिहाजा ये “विषकन्याएं” ऐसे ग्राहकों को “हनी ट्रैप” का शिकार बना लिया करती थी | SIT अब ऐसी “आपूर्तिकर्ता” की खोजबीन में जुटी है ,जो “हनी ट्रैप” में अप्रत्यक्ष रूप से  सहयोगी थी | भोपाल में “हनी ट्रैप” को लेकर जेल की हवा खा रही श्वेता स्वप्निल जैन के घर से बरामद दो हार्डडिस्क में छत्तीसगढ़ में पदस्थ कुछ आईएफएस और आईएएस अधिकारीयों के “ऑडियो और वीडियो” मिलने की खबर है | बताया जाता है कि “वीडियो” के आलावा वाट्सअप में बड़ी तादाद में एयर टिकट व होटलो की बुकिंग के मैसेज मिले है | 

छत्तीसगढ़ के दो आईएफएस और एक आईएएस इसी “रणनीति” के शिकार बताए जाते है | खबरों के मुताबिक अब रहस्यों पर से पर्दा धीरे -धीरे उठ रहा है | जल्द ही “हनी ट्रैप” में फंसे एक आईएएस अधिकारी की तस्वीर अब “साफ़” होने के आसार है |  यह आईएएस अधिकारी “मीनाक्षी और नंदनी” का “मुरीद” बताया जाता है |  हाल ही में VIP रोड स्थित एक होटल के “उद्घाटन समारोह” में “मीनाक्षी” ने शिरकत की थी | दिल्ली से रायपुर पहुंची “मीनाक्षी” (बदला हुआ नाम )  के कई रोचक किस्से भी रिकॉर्ड हुए है | इस महिला को VIP रोड स्थित एक सितारा होटल में एक आईएएस अफसर ने ठहराया था |  जबकि रायपुर में निवासरत “नंदनी” (बदला हुआ नाम) इस आईएएस अधिकारी से स्थानीय स्तर पर परिचित  बताई जा रही है |           

 बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ में पदस्थ यह आईएएस अफसर उदयपुर की एक ट्रेवल एजेंसी के जरिए “वेश्यावृत्ति” में लिप्त कई महिलाओ की यात्राओं का बंदोबस्त किया करता था | देश विदेश के कई शहरो में “कॉलगर्ल” की आवाजाही और होटलो की बुकिंग में इस ट्रेवल एजेंसी का इस्तेमाल सामने आया है | यह तथ्य  भी सामने आया है कि ट्रेवल एजेंसी के बिलो का भुगतान भी इस आईएएस के करीबी “भागीदारों” के जरिए हुआ करता था |  

आपत्तिजनक तथ्यों की पड़ताल में “न्यूज़ टुडे छत्तीसगढ़” ने इस ट्रेवल एजेंसी से संपर्क कर इस बात को  पुष्ट पाया है कि “नंदनी, मीनाक्षी और दीप्ती” (सभी बदला हुआ नाम) समेत कई अन्य संदिग्ध लड़कियों की आवाजाही का खर्च इसी आईएएस अधिकारी ने वहन किया था | “हनी ट्रैप” के खुलासे के बाद जांच में नंदनी नामक (बदला हुआ नाम ) महिला की रिकॉर्डिंग में इस आईएएस अधिकारी के प्रेम प्रसंगो ,सेक्स की खूबियों और ऐसी ही कई “अश्लील” घटनाओ की चर्चा जोरो पर है |  रायपुर में हुई एक घटना का जिक्र करते हुए “नंदनी” नामक महिला का दावा है कि उसे गिरफ्तारी से बचाने के लिए कैसे हवाई टिकट का इंतजाम हुआ था | जहाज से चंद घंटो में उसे भोपाल और कश्मीर भेजा गया था | दरअसल “वेश्यावृत्ति” के एक अन्य मामले में “नंदनी” छत्तीसगढ़ पुलिस में “वांटेड” है |  इस चर्चा में “नंदनी” ने स्वीकार किया है कि उसे सुरक्षित भाग निकालने के लिए आईएएस अधिकारी ने खुद अपनी गाडी से एयरपोर्ट तक पहुंचाया था |  

 उधर इंदौर और भोपाल में “हनी ट्रैप” का गोरखधंधा करने वाली महिलाओ में रायपुर में निवासरत “नंदनी” (बदला हुआ नाम) के आलावा तीन अन्य महिलाओ का नाम भी सामने आया है | बताया गया है कि दो हार्डडिस्क में इस संदिग्ध महिला के कई वाट्सअप मैसेज और वीडियो सुरक्षित पाए गए है  | इसमें यह भी हवाला दिया गया है कि रायपुर ,बिलासपुर ,रायगढ़ ,दुर्ग -भिलाई और भोपाल में किन -किन अफसरों को लड़कियां सप्लाई की गई थी | सूत्र बता रहे है कि नंदनी (बदला हुआ नाम) के साथ कई आईएएस अफसरों की बातचीत की ऑडियो फाइल का जांच अधिकारियों द्वारा अध्ययन किया जा रहा है |  

“न्यूज़ टुडे छत्तीसगढ़” द्वारा नंदनी के बारे में खोजबीन करने पर पता पड़ा कि उसके कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के साथ -साथ नेताओ से भी करीबी संपर्क रहा है | यह महिला खुद को एक एनजीओ से जुडा होने और उसकी मुख्य कर्ता-धर्ता होने का दावा भी करती है  | छत्तीसगढ़ में ” हनी ट्रैप” को लेकर गर्माए राजनैतिक और प्रशासनिक गलियारों में अब उन “महानुभाव” की खोजबीन और पूछ-परख शुरू हो गई है ,जिन्होंने “हनी ट्रैप” में विशेष “किरदार” निभाया है | इस बीच भोपाल और इंदौर से आ रही खबरों से पता चल रहा है कि मामले की तफ्तीश में जुटी “SIT” तथ्य परख सबूत मिलने के बाद “हनी ट्रैप” में फंसे नेताओ और अफसरों के नामो को उजागर करने में कोई रोड़ा नहीं अटकायेगी | खबरों के मुताबिक छत्तीसगढ़ कैडर के कुछ एक अफसरों और नेताओ के बारे में पुख्ता सबूत मिलने के दावे किए जा रहे है  | हालांकि संदिग्ध महिलाओ से पूछताछ पूरी होने के बाद ही SIT उन नामो को उजागर करेगी | सूत्र बता रहे है कि “हनी ट्रैप” किरदारों को लेकर मध्यप्रदेश पुलिस ने छत्तीसगढ़ पुलिस के कुछ जिम्मेदार अफसरों से कई जानकारियां साझा की है |