छत्तीसगढ़ में भी डाक्टरों का प्रदर्शन , पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टर के साथ हुई मारपीट का कर रहे विरोध , भटक रहे है मरीज |

0
9

रायपुर / पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव से शुरू हुई राजनीतिक लड़ाई अब सिस्टम की लड़ाई बनती जा रही है | यहां एक जूनियर डॉक्टर के साथ हुई मारपीट की घटना से मेडिकल एसोसिएशन में गुस्सा है, डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं तो वहीं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी डॉक्टरों पर ही हमलावर हैं |  बंगाल में डॉक्टरों की हड़ताल का असर अब देश के अन्य हिस्सों में भी दिखना शुरू हो गया है | छत्तीसगढ़ में भी इसका असर दिखाई दे रहा है | जूनियर डॉक्टरों के साथ पश्चिम बंगाल में हुई मारपीट के विरोध में रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में डॉक्टर्स हड़ताल कर रहे हैं | जानकारी के मुताबिक जूनियर डॉक्टर के साथ रेसिडेंट डॉक्टर भी इस हड़ताल में शामिल हैं | दरअसल पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टरों पर हुए हमले का सभी डॉक्टर्स विरोध कर रहे हैं | डॉक्टर्स की हड़ताल से मरीज परेशान हो रहे है | ओपीडी में कोई भी डॉक्टर इलाज करने नहीं जा रहा है | केवल एमरजेंसी सेवा में ही इलाज की बात कह रहे है |  इलाज नहीं होने से मरीज भटक रहे है |  

रायपुर में प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर्स ने चिकित्सकों को सुरक्षा देने की मांग की हैं |  आंदोलन कर रहे डॉक्टर्स का कहना है कि बंगाम में पुलिस का रुख नरम है |  वहां डॉक्टरों को ही जिम्मेदार बता दिया गया है, जो की गलत है |  डॉक्टर्स ने मंत्री से चिकित्सकों को सुरक्षा देने की मांग की है | डॉक्टर्स का कहना है कि पश्चिम बंगाल में जिस तरीके से डॉक्टर के साथ मारपीट हुई वह घटना काफी निंदनीय है |  हमारे साथ भी आए दिन ऐसी घटना होती रहती है | सरकार हमारी सेफ्टी के लिए कदम उठाए, एक डॉक्टर मरीज को बचाने की भरपूर कोशिश करता है |  पश्चिम बंगाल में भी उस डॉक्टर ने हरसंभव प्रयास मरीज को बचाने के लिए किया, लेकिन मरीज नहीं बच पाया इसके बाद उस डॉक्टर को बुरी तरीके से मारा गया | उन्होंने कहा कि उससे ज्यादा दुर्भाग्य यह है कि वहा की ममता बनर्जी की सरकार ही डॉक्टरों के खिलाफ में है |