रायपुर | मध्यप्रदेश की तर्ज पर अब छत्तीसगढ़ में भी पार्षद महापौर चुनाव करेंगे । सीएम भूपेश बघेल ने ये बड़ा ऐलान किया है । सीएम ने कहा है कि अप्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली में कोई खराबी नहीं है । मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में मंत्रीमंडलीय उपसमिति के गठन की गई है | समिति की अनुशंसा के आधार पर फैसला लिया जाएगा । जानकारी के मुताबिक अधिकारियों का एक दल जल्द ही एमपी भी रवाना होने वाला है, जो वहां एक्ट में बदलाव की बारीकियों का अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट सरकार को देगी ।
वहीं इस फैसले का भाजपा ने विरोध किया है तो कांग्रेस नेताओं ने इस फैसले का स्वागत किया है । वर्तमान सांसद सुनील सोनी ने इस फैसले का विरोध किया | उन्होंने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने ही जुबान से मुकर गए हैं । पहले फैसला कुछ और लिया गया था । वहीं पूर्व मेयर और कांग्रेस नेता किरणमयी नायक ने इस फैसले का स्वागत किया है । उनके मुताबिक सीएम बघेल का ये फैसला सराहनीय है ।
