देश के साथ छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मोदी लहर | छत्तीसगढ़ के 11 में से 10 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं । वहीं सिर्फ एकमात्र सीट बस्तर पर कांग्रेस की बढ़त बरकरार है । सबसे हाईप्रोफाइल माने जाने वाले दुर्ग में सीएम भूपेश बघेल की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू चलता दिखाई दे रहा है । दुर्ग सहित पूरे छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ी जीत की ओर भाजपा प्रत्याशी आगे बढ़ रहे हैं । बीजेपी के विजय बघेल 2 लाख 5 हजार 309 वोटों से लीड बनाए हुए जीत की ओर आगे बढ़ रहे हैं । 6 लाख 43 हजार 075 वोटों की गिनती पूरी हो गई है। गिनती पूरी होने के बाद बीजेपी के विजय बघेल को 4 लाख 34 हजार 91 वोट मिले । जबकि कांग्रेस के प्रतिमा चंद्राकर को 2 लाख 28 हजार 309 वोट मिले ।
वहीं महासमुंद के कांग्रेस प्रत्याशी धनेंद्र साहू अपनी लीड बरकार नहीं रख पाए। फिलहाल भाजपा की चुन्नी साहू 18 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रही है। छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा ने अच्छी शुरूआत की है । लगातार मिल रहे रूझानों में भाजपा बढ़त बनाते हुए जीत की ओर आगे बढ़ रही है । दोपहर 2 बजे बाद आए रूझान में कांग्रेस फिर एक सीट से पिछड़ते हुए सिर्फ 1 बस्तर लोकसभा सीट पर बढ़त बनाए हुए है । अन्य 10 सीटों पर भाजपा जीत की ओर आगे बढ़ रही है । हालांकि 25 से ज्यादा राउंड की गिनती होने के बाद भी फाइनल परिणाम सामने आएंगे ।
रूझानों में भाजपा को बढ़त मिलते देख कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है । अंतिम परिणाम आने से पहले ही मिठाई बांटना शुरू हो गया है । वहीं, मोदी मोदी के साथ-साथ जय श्रीराम के नारे लग रहे है । इधर रूझानों में पिछे चल रही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी से निराशा छा गई है ।
1. दुर्ग- बीजेपी- विजय बघेल- आगे 1,85,455
2. राजनांदगांव- बीजेपी- संतोष पांडेय – आगे 75904
3. कांकेर- बीजेपी- मोहन मंडावी- आगे 11025
4. बस्तर- कांग्रेस- दीपक बैज- आगे-36126
5. बिलासपुर- बीजेपी- अरूण साव- आगे 59988
6. जंाजगीर चांपा- बीजेपी- गुहाराम अजगले- 48086
7. कोरबा- बीजेपी- ज्योतिनंद दुबे- आगे- 13621
8. महासमुंद- चुन्नी साहू – आगे- 18286
9. रायगढ़- बीजेपी- गोमती साय- आगे- 64052
10. रायपुर- बीजेपी- सुनील कुमार सोनी- आगे- 64052
11. सरगुजा- बीजेपी- रेणुका सिंह- आगे- 98894