गुजरात के सूरत में एक कोचिंग सेंटर में आग से 30 बच्चो की दर्दनाक मौत हो गयी थी | छत्तीसगढ़ के पांच बड़े जिलों रायपुर , रायगढ़ , बिलासपुर , दुर्ग – भिलाई , अंबिकापुर और धमतरी में स्थित कई प्राइवेट स्कुल कॉलेज और कोचिंग सेंटर ऐसे है जो तीन चार मंजिला इमारतों में संचालित हो रहे है | सुरक्षा के मापदंडो को ज्यादातर इमारते पूरा नहीं करती | यहाँ ना तो आगजनी से बचाव का कोई रास्ता है और ना ही ऐसे उपकरण जो विपरीत परिस्तिथियों की पूर्व सुचना दे सके | मसलन फायर अलार्म और अन्य उपकरण | देखिये सूरत की इस तक्षिला कोचिंग सेंटर का नजारा | बच्चे कैसे आग का सामना करते हुए अपने प्राणो की रक्षा कर रहे है | इस घटना 20 बच्चो की मृत्यु हो गयी , जबकि दो दर्जन बच्चे बुरी तरह से झुलस गए | यही नहीं इस ईमारत से कूदने के चलते डेढ़ दर्जन बच्चो के हाथ – पैर और कमर तक टूट गयी |
कमजोर दिल वाले व्यक्ति इस वीडियों को ना देखे | लेकिन छत्तीसगढ़ के फायर सेफ्टी और शिक्षा विभाग के अफसर जरूर इस वीडियो को देखे ताकि वे इस प्रदेश में ऐसी घटनाओ को रोकने के लिए अग्रसर हो सके |