Saturday, September 21, 2024
HomePoliticsछत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक तरफ जहां...

छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक तरफ जहां जवानों का जोश बढ़ाया तो वहीं दूसरी तरफ कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा किया । कहा हमारा सुरक्षा चक्र, विरोधियों के लिए सुदर्शन चक्र है |

  विधानसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार और एयर स्ट्राइक के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बिलासपुर में आयोजित शक्ति केंद्र सम्मलेन में शिरकत की | गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक तरफ जहां जवानों का जोश बढ़ाया तो वहीं दूसरी तरफ कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा किया । उन्होंने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी है भाजपा विधानसभा में भले हमने मात खाई है लेकिन इस चुनाव में जनता का दिल जीतेंगे ग्यारह सीटों पर जीतेंगे यही संकल्प लीजिए | 

             राजनाथ सिंह ने आमजनता को संबोधित करते हुए कहा कि पंद्रह वर्षों तक छत्तीसगढ में सरकार रही है, आज से पंद्रह साल पहले कैसा था छत्तीसगढ यह बताने की जरुरत नहीं है |  लेकिन पंद्रह वर्षों में  रमन सिंह की सरकार ने विकास किया कि भारत ही नहीं विश्व की प्रतिक्रिया रही है कि विकास किया है | उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सरकार बनती  बिगड़ती है |  जनता परिवर्तन करना चाहती है तो सत्ता सौंप देती है, जनता ने अर्श पर बैठाया तो सेवा किए |  अब फ़र्श पर बैठाया तो भी सेवा में कोई कमी नही करेंगे । कोई कमी रही होगी, जनता का फ़ैसला स्वीकार करना है |  राजनाथ ने कहा कि राजनीति केवल सरकार बनाने के लिए नही बल्कि समाज बनाने के लिए राजनीति करते हैं | 

      उन्होंने कार्यकर्ताओं को अपील करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार किसानों का कर्जा माफ करने वाली है, जिसका हम स्वागत करते हैं |  लेकिन सरकार पूरी ईमानदारी के साथ कर्जा माफ़ करे |  किसानों को ढाई हजार रुपए समर्थन मूल्य दीजिये |  हमारा प्रयास होगा कि किसानों को 2500 रुपए मिले |  राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर किसानों को 2500 रुपए नहीं मिल रहे हैं तो आंदोलन मत करिए औऱ जिला अधिकारियों के पास जाकर किसानों की सहायता मुहैया कराइए | 

            राजनाथ ने कहा कि लंबे समय के बाद बिलासपुर में आया हूँ, मैं 2003 में जब बिलासपुर का प्रभारी था तब ना सिर्फ बिलासपुर बल्कि तहसील और ब्लाक स्तर पर मैं आप लोगो तक पहुंचा हूँ, इसलिए छत्तीसगढ़ में 2003 में भाजपा की सरकार बन सकी |  15 साल पहले छत्तीसगढ़ को गरीब और बीमारू राज्य माना जाता था |  लेकिन भाजपा के डॉ. रमन सिंह की सरकार ने देश मे विकसित प्रदेश के रूप में पहचान दिलाई है | उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की हार को हमने जनादेश को स्वीकार किया |  कुछ कमी होगी, इसलिए हमें हार का सामना करना पड़ा |  जिसे हमने स्वीकार किया |  भारत मे बुनियादी परिवर्तन लाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबसे


बड़ा योगदान है |  हमारा सुरक्षा चक्र, विरोधियों के लिए सुदर्शन चक्र 


       गृहमंत्री राजनाथ ने कहा कि राज और नीति से राजनीति बनती है जो विकास के लिए ले जाए |  मौजुदा समय में यह अर्थ खो गया है एक भाजपा ही है जो इस का वास्तविक अर्थ समझती है |  मोदी जी ने कहा सबका साथ सबका विकास ग़रीबों की सरकार |  लोगो को बताईए पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने पहल की है तो वह नरेंद्र मोदी है | उन्होंने कहा कि हमारे जवानों ने  पाकिस्तान को ऐसा मुँहतोड़ जवाब दिया उनकी धरती पर आतंकवादी ठिकाने पर हमला किया है , यह कमजोर सरकार नही है |  चाहे जो करना पड़े करेगी सरकार भारत माता का मस्तक नही झूकने देंगे | हमारा सुरक्षा चक्र, विरोधियों के लिए सुदर्शन चक्र है । उन्होंने कहा कश्मीर के विकास और सुरक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध है । उस पर किसी तरह का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं है । कश्मीर हमारा था, हमारा है और हमारा ही रहेगा । उन्होंने कहा कि पुलवामा में जो हुआ, उसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे और वह करिश्मा हमने किया । पाक हमले को लेकर राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान से अपील किया है कि आतंकवाद आपकी धरती से संरक्षण पाता है, लेकिन उनकी ओर से कोई पहल नहीं की गई । उन्होंने कहा कि आतंकवाद से निपटने में भारत सहयोग करेगा । उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पर एयरफोर्स की कार्यवाही हमने न पाक सेना पर और न ही नागरिक पर कुछ किया । कश्मीरी अलगाववादियों पर निशाना साधते हुए कहा कि  कश्मीर में कुछ ताकतों को पाकिस्तान से पैसा मिलता था पर ऐसी ताकतों को कुछ करने का मौका नहीं मिलेगा । 


   इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने विधानसभा चुनाव में मिली हार पर कहा कि  हमने अपने बल्ले से अपना स्टंप उखाड़ दिया |  रमन सिंह ने कहा कि विधानसभा में हम हिट विकेट हो गए |   लेकिन मैं भरोसा दिलाता हूँ कि लोकसभा चुना में 11 की 11 सीटें हम छत्तीसगढ़ में जीतेंगे | छत्तीसगढ़ में भाजपा जीतेगी और केन्द्र में एक बार फिर मोदी सरकार बनेगी | 

SHASHIKANT SAHU
SHASHIKANT SAHUhttp://www.newstodaycg.com
Shashikant Sahu shashikant.sahu@newstodaycg.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img