रायगढ़ / छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुंचे नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला | यहां रायगढ़ में पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आते ही गरीबों का दमन एक बार फिर शुरू हो गया है। गरीबों के लिए बनाई गई जनकल्याणकारी योजनाएं अब नई सरकार बंद कर रही है। कांग्रेस ने अपने 55 साल के कार्यकाल में गरीबों को बर्बाद किया. वहीं हमने अपने 55 महीने के कार्यकाल में अलग-अलग योजनाओं के जरिए गरीबों में नया जोश भरा है , उनमें नया विश्वास जगाया है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने CBI को प्रदेश में बैन करने के कांग्रेस सरकार के निर्णय को भी गलत बताया । उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र के बीच शक्ति संतुलन की व्यवस्था के तहत सीबीआई जैसी जांच एजेंसी की स्थापना की गई है जो निष्पक्ष होकर जांच का काम करती है। राज्य सरकार यहां इसे बैन करने वाली कौन होती है | भ्रष्ट्राचार के मुद्दे पर बात करते हुए मोदी ने कहा कि भ्रष्ट्राचार करने वालों का साथ वे नहीं देंगे | उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि झूठ बोलकर कांग्रेस वोट तो हासिल कर लिया लेकिन गरीबों का कर्जा माफ़ नहीं किया जा रहा है | राष्ट्रीयकृत बैंकों का कर्जा माफ़ क्यों ? मोदी ने अपने भाषण में कहा कि कांग्रेस बिचौलियों की संरक्षक है |
आयुष्मान भारत जैसी स्वास्थ्य योजना जिसमें बिचौलियों को खत्म कर गरीबों को सीधे चिकित्सा सुविधा पहुंचाई जा रही थी, उसे कांग्रेस की सरकार ने राज्य में बंद कर दिया। आयुष्मान योजना में वैज्ञानिक तरीके से लाभार्थी का चयन किया जाता है | कोई किसी का नाम लिस्ट से हटा नहीं सकता, पैसे सीधे अस्पताल के अकांट में जाता है. मरीज को एक भी पैसा अस्पताल को नहीं देना पड़ता है | उन्होंने कहा कि आज देश का हर गरीब मोदी के साथ खड़ा है।