लोकसभा को लेकर स्टार प्रचारकों का आना शुरू हो गया है | आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ पहुंचे | डोंगरगढ़ में सभा संबोधित करते हुए अमित शाह ने राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पर जमकर तीखा बोला । चुनावी सभा को संबोधन करने से पहले अमित शाह ने नक्सली हमले में मारे गए बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की श्रद्धांजलि दी और इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग की कहा कि ये कोई मामूली वारदात नहीं है, इसमें षड़यंत्र की बू आती है | विधायक भीमा मड़ावी की पत्नी ने भी इस पूरे प्रकरण की सीबीआई से जांच की मांग की है | मैं आज इस मंच से इस पूरे घटना की सीबीआई जांच की मांग करता हूं | अभी तक इस मामले में सीबीआई की जांच की घोषणा नहीं हुई | क्योंकि भूपेश बघेल जी को सीबीआई से डर लगता है, इसलिए सरकार बनने के एक सप्ताह बाद ही छत्तीसगढ़ में सीबीआई के घुसने पर रोक लगा दिया गया | उन्होंने कहा 15 साल मुख्यमंत्री रमन सिंह रहे, उन्हें सीबीआई से डर नहीं लगा, लेकिन भूपेश बघेल जी को सीबीआई से डर लगता है |
अमित शाह एयर स्ट्रीक का जिक्र करंट हुए कहा कि पहले दुश्मन हमारे सैनिकों के सर काटकर ले जाया करते थे कुछ दिन पहले पुलवामा में भी अटैक हुआ था, 40 जवान शहीद हुए थे, लेकिन इस बार देश में मौनी बाबा मनमोहन सिंह की सरकार नहीं थी, नरेंद्र मोदी की सरकार थी | इसलिए जवानों की 13वीं के दिन पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर जवानों की शहादत का बदला लिया | उन्होंने राहुल गांधी पर तीखा तंज कसते हुए अमित शाह ने कहा कि जब भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया तो दो जगहों पर दुख मनाया गया , एक पाकिस्तान में और दूसरा राहुल गांधी के घर में, कि ये क्या हो गया कैसे हो गया राहुल बाबा को समझ लेना चाहिये कि ये आंतकियों से ईलू-ईलू करने वाली सरकार नहीं है | ये नरेंद्र मोदी की सरकार है, अगर गोली आयेगी तो इधर से गोलों से उसका जवाब दिया जायेगा | उन्होंने कहा कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और उड़ीसा से लेकर गुजरात तक मोदी-मोदी के नारे लग रहे हैं और एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी ।