छत्तीसगढ़ के NCC कैडिटों का राजस्थान में शानदार प्रदर्शन | गोल्ड मेडिल और कांस्य पदक पर कब्जा | अंशुल अग्रवाल, प्रखर मिश्रा , सनय पटेल और सूरज राजपूत की टीम ने दिखाया अपना जलवा | 

0
13

छत्तीसगढ़ गठन के बाद पहली बार NCC की प्रतियोगिताओ में छत्तीसगढ़ ने राष्ट्रिय स्तर पर ख्याति अर्जित की है | राजस्थान के जोधपुर में आयोजित ऑल इंडिया वायु सैनिक कैंप में छत्तीसगढ़ के अंशुल अग्रवाल और सूरज राजपूत की टीम ने एयरोमॉडलिंग कंट्रोल लाइन  को लेकर किए गए अपने प्रदर्शन में गोल्ड मेडल हासिल किया है |  छत्तीसगढ़ के NCC कैडिटों की विजय पताका अन्य प्रतियोगिताओ में भी जबरदस्त तरीके से लहराई | प्रखर मिश्रा और सनय पटेल की टीम ने रेडियो कंट्रोल कॉम्पिटिशन में कांस्य पदक जीता | अन्य प्रतित्योगिताओ में भी इन कैडिटों ने अच्छा प्रदर्शन किया | यह पहला मौका है जब पिछले 19 वर्षो में राज्य के NCC कैडिटों ने राष्ट्रिय स्तर पर अपना लोहा मनवाया है | 

3 सीजी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर विंग कमांडर वी. विशाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ के  9 कैडेट्स की टीम ने राजस्थान के जोधपुर में अखिल भारतीय स्तर पर हुई ( ऑल इंडिया वायु सैनिक कैंप )प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया है | उन्होंने बताया कि देश भर में छत्तीसगढ़ के कैडिटों के प्रदर्शन की प्रशंसा हो रही है | राजस्थान  से वापस लौटने पर छत्तीसगढ़ महतारी के इन लाडले बेटों को  3 सीजी एनसीसी के कार्यालय में सम्मानित किया गया। इस मौके पर अपने संबोधन में कमांडिंग ऑफिसर विशाल ने कहा कि इसका श्रेय ए.म.आई दीपक भूरले को जाता है , जिन्होंने लगातार कड़ा परिश्रम करके पूरी दक्षता के साथ अपने समय के एक-एक मिनट का सदुपयोग किया और इन छात्रों को प्रशिक्षित किया। न्यूज टुडे छत्तीसगढ़ से बात करते हुए एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर विंग कमांडर वी. विशाल ने अपना अनुभव शेयर करते हुए बता कि ये उनके लिए बड़ी गर्व की बात है कि वो जिस जगह के वो है वहां के लिए उन्हें काम करने का मौका मिला है | ऑल ओवर इण्डिया में 17 डायरेक्ट्रेटो में से  छत्तीसगढ़ के बच्चो ने गोल्ड मेडल हासिल किया है जो कि गर्व की बात है,  छत्तीसगढ़ राज्य गठन होने के बाद यह पहला मौका है जब एनसीसी एयरविंग के बच्चो ने इस ख़िताब को अपने नाम किया | ये कॉम्पिटिशन बहुत ही टफ़्फ़ होता है, इसमें बच्चो को फ़्लाइंग स्किल्स के साथ साथ एविएशन नॉलेज और साथ ही भारतीय वायुसेना के इतिहास के बारे में देश के बारे में | इन सब के साथ साथ ग्रुप हेडक्वाटर और स्टेट ऑथॉरिटेस की मदद से आज बाचो ने यह कीर्तिमान रचा |   

 

 कैडेट अंशुल अग्रवाल और सूरज राजपूत ने बताया के प्रतियोगिता बहुत ही कठिन थी। लेकिन उन्होंने इस प्रदर्शन में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी थी | उनके मुताबिक़ जिस तरह से उन्हें प्रशिक्षण दिया गया था, उसी तर्ज पर उन्होंने अपना प्रदर्शन किया | उनके मुताबिक इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल होना उनके लिए यादगार क्षण है | प्रखर मिश्रा और सनय पटेल ने भी कांस्य पदक मिलने पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि कुछ कमियां रह जाने के कारण उन्हें कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा है | लेकिन वो जल्द ही इन कमियों को दूर कर स्वर्ण पदक हासिल करने का संकल्प ले रहे है इस मौके पर ए.म.आई. दीपक भूरले  ने कहा कि दोनों ही टीमों ने  बेहतर प्रदर्शन किया उन्होंने कहा कि परिश्रम के बिना ऐसी कामयाबी हासिल नहीं हो सकती | दीपक भुरले ने कहा कि भविष्य में ये कैडिट और भी अच्छा प्रदर्शन कर राज्य का नाम ऊँचा करेंगे | 

https://youtu.be/NqBrTHbZveU

गौरतलब है कि लम्बे अरसे बाद स्वर्ण और कांस्य पदक हासिल होने से 3 सीजी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी के तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों ख़ुशी की लहर है, सभी ने कैडेटों की सराहना करते हुए उनका हौसला बढ़ाया और भविष्य में इसी तरह मेहनत व लगन से कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी।