छत्तीसगढ़ के वर्दीधारी क्रिमिनल मुकेश गुप्ता के बारे में बड़ी खबर | रायगढ़ की बेनामी संपत्ति ठिकाने लगाने के लिए नेताओं के चक्कर काट रहा है कुख्यात मुकेश गुप्ता |

0
15

रायपुर / छत्तीसगढ़ पुलिस के सस्पेंड डीजीपी और कई मामलों के आरोपी मुकेश गुप्ता के बारे में बड़ी खबर आ रही है | बताया जाता है कि यह कुख्यात आरोपी हाल ही में बीजेपी के एक पूर्व मंत्री से मिलने उनके घर पंहुचा था | आधी रात में वैगेनार गाडी में सवार इस आरोपी ने एमजी रोड और रामसागर पारा के मुहाने पर स्थित एक घर में बीजेपी के इस नेता से बातचीत की | इस दौरान नेताजी के घर में मौजूद कुछ लोगों के सामने इस कुख्यात आरोपी ने दावा किया कि वो जल्द ही नौकरी ज्वाइन करेगा | कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह का हवाला देते हुए इस आरोपी ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को समझा दिया है | बघेल अब उसका कुछ नहीं उखाड़ सकते | कांग्रेस और उसके नेताओं को भद्दी गालियां देते हुए कुख्यात सस्पेंड डीजीपी ने यह भी कहा कि रुपया सबको प्यारा होता है | इससे फाइलें भी बंद हो जाती है और मुंह भी | 

बताया जाता है कि रायगढ़ में एक बेनामी इंडस्ट्रियल लैंड को बेचने के लिए यह कुख्यात आरोपी बीजेपी के इस नेता के घर पहुंचा था | यह इंडस्ट्रियल लैंड लापता चल रही रेखा नायर और उसके रिश्तेदारों के नाम पर है | यह भी बताया गया कि किसी ‘जैन साहब’ के जरिये इस जमीन की बिक्री की डील हुई है | मौके पर 50 लाख रूपये का बयाना भी दिए जाने की खबर है | गौरतलब है कि कुख्यात आरोपी मुकेश गुप्ता खुद भी लंबे समय से लापता चल रहे है | दिन के उजाले में नहीं बल्कि आधी रात को वो सामान्य गाड़ियों में आवाजाही कर रहा है | उसे अंदेशा है कि आम अपराधियों की तरह राज्य की पुलिस उसके गिरेहबान में हाथ डाल उसे भी हवालात की सैर करवा देगी | लिहाजा पुलिस को चकमा देने के लिए यह आरोपी चोरी छिपे चहल कदमी करना ही मुनासिब समझ रहा है | 

आईपीएस अधिकारीयों ने कुख्यात आरोपी मुकेश गुप्ता से बनाई दूरी : 

छत्तीसगढ़ कैडर के ज्यादातर सीनियर और जूनियर आईपीएस अधिकारीयों ने इस कुख्यात आरोपी से दूरियां बना ली है | हप्तेभर में इस आरोपी ने अलग अलग सात आईपीएस अधिकारीयों के मोबाइल पर कॉल   किया | लेकिन ना तो अफसरों ने उससे वाट्सअप कॉल पर बात की और ना ही सामान्य कॉल रिसीव किये | लिहाजा यह आरोपी उन अफसरों को गालियां देते भी नजर आया | बताया जाता है कि PHQ के ज्यादातर अफसरों ने  इस कुख्यात आरोपी से सामान्य बातचीत तक करना बंद कर दिया है | सिर्फ एडिशनल एसपी स्तर के कुछ अफसर ही इसके संपर्क में है | बताया जाता है कि आरोपी मुकेश गुप्ता दिल्ली के तीन और छत्तीसगढ़ – मध्यप्रदेश सर्किल के दो मोबाइल नंबरों से अपने गुर्गों से संपर्क कर रहा है | एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक यह आरोपी अपनी वैगेनार कार में बैठने से पहले  ‘भैया ‘ के चरण छू कर उनसे आशीर्वाद मांग रहा था | प्रत्यक्षदर्शियो ने इस कार का नंबर भी नोट किया है | हालांकि इस  नंबर के पुलिस के पास पहुँच जाने और जांच प्रक्रिया का हिस्सा बन जाने के कारण इसका सार्वजिनक करना मुनासिब नहीं है | इसलिए न्यूज टुडे भी इस नंबर का खुलासा नहीं कर रहा है | 

हालांकि लोगों को यह बात गले नहीं उतर रही है कि दिग्विजय सिंह जैसे वरिष्ठ नेता ऐसे कुख्यात आरोपी को संरक्षण देने के लिए भूपेश बघेल जैसे तेज तर्रार नेता को हिदायत देंगे | जानकारों के मुताबिक इस कुख्यात आरोपी की यह चिर-परिचित ”मॉडस  ऑपरेंटी” है | इसमें वो किसी भी बात को बढ़ा चढ़ाकर बताता है , ताकि लोगों के बीच उसका जलवा बरकरार रहे | हालांकि की जानकर मानते है कि इस कुख्यात आरोपी के चलते पुलिस संगठन की गरिमा हनन हुई है | जानकार बताते है कि आपराधिक छवि के अफसरों को कोई अपने घर में बैठाना भी पसंद नहीं करता | फ़िलहाल इस कुख्यात आरोपी के दावों में कितना दम है , यह तो वक्त ही बताएगा |