छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में पुनः सहयोग टीम का गठन हुआ,जानिए किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी, युवतियों को मुफ्त दिया जाएगा सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण

0
9

रिपोर्टर- उपेंद्र डनसेना

रायगढ़ /  रायगढ़ जिले की समाजसेवी संस्था सहयोग टीम का पुर्नगठन किया गया, इसमें मंजु अग्रवाल को सर्व सम्मति से दोबारा अध्यक्ष चुना गया वहीं मीना अग्रवाल का समिति की नई सचिव तथा आरती अग्रवाल को सह सचिव बनाया गया है। समाजसेवा के क्षेत्र से जुडी महिलाओं की उपस्थिति में बीना मेहता को उपाध्यक्ष एवं कार्यालय के प्रभारी के रूप में सुनीता अग्रवाल के अलावा कोषाध्यक्ष का पद्भार रमा अग्रवाल को सौंपा गया है। इसके अलावा 10 महिलाओं को कार्यकारणी टीम में शामिल किया गया है।

दूसरी बार अध्यक्ष बनी मंजु अग्रवाल ने बताया कि सहयोग टीम के माध्यम से पहले भी घरों का कचरा उठाकर हमे स्वस्थ्य रखने वाली सफाई करने वाली महिलाओं के लिए दो बार स्वास्थ्य कैंप लगाकर उन्हें विशेषज्ञ डाक्टरों की देखरेख में जांच कराई गई तथा मुफ्त दवाई भी दी गई थी। इसके अलावा उर्दना स्थित पुलिस लाईन में भी गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाकर सेवा भावना से उनकी टीम ने काम किया है। समय-समय पर स्कूलों में जाकर बच्चों को खेल सामान तथा उनके मानसिक विकास के लिए कई पहल की जा रही है |

अब सहयोग टीम उन बेरोजगार महिलाओं व युवतियों के लिए एक पहल कर रही है जिसमें मुफ्त सिलाई सिखाकर उन्हें आत्म निर्भर बनाने की कोशिश की जाएगी। मंजु अग्रवाल ने बताया कि नगर निगम के पूर्व सभापति व वार्ड नं. 14 के पार्षद सुभाष पाण्डेय के साथ मिलकर बैकुण्ठपुर स्थित एक कार्यालय में रोजाना 6 महिलाओं व युवतियों को मुफ्त सिलाई प्रशिक्षण देने की शुरूआत की जा रही है और यह प्रशिक्षण इसी माह से शुरू हो गया है। उनका कहना है कि आज के बदलते परिवेश में महिलाओं व युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सहयोग टीम ने शुरूआत की है और आने वाले समय में अलग-अलग जगहो में भी विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम रखे जाएंगे।