छत्तीसगढ़ के पूर्व PWD मंत्री ” राजेश मूणत ” की सेक्स सी.डी. काण्ड की सीबीआई जांच के दौरान संदेही रहे ” रिंकू खनूजा ” से बातचीत का एक ऑडियो टेप इन दिनों वायरल हो रहा है | यह टेप अग्रवाल समाज के एक व्हाट्सअप ग्रुप में काफी चर्चित रहा | दावा किया जा रहा है कि इसमें आवाज कैलाश मुरारका की है, जो रिंकू खनूजा पर रौब झाड़ रहे है | हमारे संवाददाता ने इस ” ऑडियो टेप ” को लेकर कैलाश मुरारका से बातचीत की | कैलाश मुरारका ने साफ़ तौर पर कहा कि ऑडियो टेप में उनकी आवाज नहीं है, बल्कि उन्हें फंसाने के लिए यह स्वांग रचा गया है | उनके मुताबिक षडयंत्र के तहत मिमिक्री कर करीब डेढ़ माह पूर्व यह ऑडियो टेप उनके संज्ञान में लाया गया था | कुछ लोगो ने इसे वायरल करने की उन्हें धमकी भी दी थी | सुनिए इस ” ऑडियो टेप ” को |