छत्तीसगढ़ के कोरबा में खेत में मिला महिला का शव परिजनों ने जताई हत्या की आशंका | 

0
16

गेंदलाल शुक्ला / 

कोरबा। उरगा पुलिस थाना क्षेत्र के अखरापाली गांव में स्थित खेत से महिला का शव बरामद किया गया है। महिला के सिर पर चोट के निशान है, जिससे मामला संदिग्ध हो गया है। परिजनों ने भी हत्या का संदेह जताया है। मामले की विवेचना में जुटी उरगा पुलिस ने डॉग स्क्वायड एवं फारेंसिक एक्सपर्ट की भी मदद ली है। पुलिस ने संदेह के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है। 

जानकारी के अनुसार उरगा थाना अंतर्गत ग्राम अखरापाली में निवासरत इंद्राबाई 40 वर्ष पति रतनलाल भारद्वाज का शव गांव में स्थित उसके खेत से बरामद किया गया है। घर से कुछ दूरी पर ही उसका खेत है। पुत्र रोशन ने आज सुबह इंद्राबाई का शव खेत में पड़े देखा। जिसकी खबर मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौका स्थल पर जुट गई । दल बल के साथ पहुंची उरगा पुलिस ने विवचना शुरू की। मृतिका के सिर पर चोट के निशान पाए जाने से मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।