प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनावी सभा को संबोधित करने एक दिवसीय प्रवास पर कोरबा पहुंचे थे | इस दौरान प्रदेश कांग्रेस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमकर हमला बोलते हुए कहा कि फिर से प्रदेश को नक्सलियों के हवाले कर दिया गया है । प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत में दंतेवाड़ा में मारे गये विधायक भीमा मंडावी और चार जवानों की शहादत को याद किया । उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीति प्रदेश को हिंसा के दौर में ढकेलना चाहती है, कांग्रेस का हाथ विकास के साथ या विनाश के साथ है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ नक्सलियों के साथ ही नहीं बल्कि जो देश के टुकड़े-टुकड़े करना चाहते हैं उनके साथ भी है । उन्होंने कहा कि क्या कांग्रेस को देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने देंगे ।
एक परिवार की हुक्म मानने को मजबूर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी परिवार को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा क़ सालों से कांग्रेस में एक ही परिवार की गुलामी रही है, एक परिवार की हुक्म मानने को मजबूर हैं । छत्तीसगढ़ में भी जो कुछ हो रहा है, वो दिल्ली से ही तय हो रहा है, नहीं तो क्या कारण है कि आयुष्मान योजना बंद कर दी गयी | गरीबों से 5 लाख रुपये की योजना छिनने वालों को पाप है की नहीं | ऐसा पाप करने वालों को सजा देंगे या नहीं | घोषणा पत्र में राजद्रोह हटाने को लेकर कांग्रेस पर व्यंग्य करते हुए उन्होंने पूछा कि क्या छत्तीसगढ़ को लैंड माइंस चाहिये या फिर बिजली लाइन चाहिये | इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के सभी चोर मोदी क्यों है | कहने पर भी आड़े हाथों लिया । उन्होंने इस संदर्भ को छत्तीसगढ़ से जोड़ते हुए कहा किवो कहते हैं सभी मोदी चोर है यहां के साहू समुदाय के लोग गुजरात में रहते हैं, तो उन्हें वहां मोदी कहा जाता है, तो क्या सारे के सारे लोग चोर है |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसान बीमा योजना के तहत 75 हजार करोड़ जमा करती है, छत्तीसगढ़ के 35 लाख किसानों को इसका लाभ मिलना तय है, लेकिन यहां बहुत कम किसानों को इसका लाभ मिल रहा है | उनको लग रहा है कि चौकीदार जो भेजे रहे हैं वो किसानों को अगर मिल जायेगा, तो उनकी नैय्या डूब जायेगी, इसलिए ये हमें सूची ही नहीं दे रहे हैं | ये विश्वासघात है कि नहीं है या नहीं | प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने तो विश्वासघात और धोखा देने में पीएचडी कर ली है | सिर्फ बड़े नेताओं ने ही नहीं, छोटे लोगों ने भी धोखा देने में पीएचडी की है । इनकी कोशिश है देश में मजबूर सरकार बनाने की, ताकि ये मालामाल हो जायें , फिर से कोयले की बंदरबांट करें । 2014 के पहले क्या हाल था | आदिवासियों से लेकर सभी के हक पर पंजा मार लिया गया था | कांग्रेस की योजना सभी योजना को बंद करने की है | यूरिया, सस्ता आनाज योजना को बंद करने की इनकी योजना है |