छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर 166 प्रत्याशी है मैदान में |

0
96

रायपुर / लोकसभा चुनाव 2019 की सरगर्मियां जोरो पर है | छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर तीन चरणों में मतदान होने है | इसमें सबसे पहले 11 अप्रैल को एक मात्र बस्तर सीट पर वोटिंग होगी | इसके बाद दूसरे चरण में 18 अप्रैल को कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा सीट पर मतदान होंगे. फिर तीसरे व छत्तीसगढ़ में अंतिम चरण के तहत 23 अप्रैल को सूबे की बची सात अन्य लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी |  बस्तर सीट के लिए मंगलवार को चुनाव प्रचार थम जाएगा |   

लोकसभा निर्वाचन के तीसरे चरण के लिए नाम वापसी का अंतिम दिन 8 अप्रैल था | सात सीटों पर अंतिम दिन 15 अभ्यर्थियों की नाम वापसी कर ली |  इसके साथ ही अंतिम चरण के लिए 123 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं |  इस चरण में प्रदेश की सात लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 149 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था, जिसमें से 11 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र निरस्त किए गए थे |  तीसरे चरण के लिए नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद सबसे अधिक बिलासपुर और रायपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 25-25 उम्मीदवार, सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के लिए सबसे कम 10 अभ्यर्थी मैदान में बचे हैं |  

18 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव में राजनांदगांव सीट से 14, महासमुंद सीट से 13 एंव कांकेर सीट से  9 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा | प्रदेश की सभी 11 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होना माना जा रहा है.  

छत्तीसगढ़ में तीसरे और अंतिम चरण के लिए रायपुर और बिलासपुर में 25, दुर्ग में 21 , कोरबा  में 13, रायगढ़ में 14, जांजगीर में 15 और सरगुजा में 10 अभ्यर्थियों के लिए मतदाता 23 अप्रैल को मतदान करेंगे. पहले चरण में बस्तर सीट के लिए सात प्रत्याशी मैदान में हैं. इसके अलावा दूसरे चरण की तीन सीटों के लिए 36 उम्मीदवार मैदान में हैं |