
रायपुर / दिवाली के मौके पर छत्तीसगढ़ में कुम्हारों को सरकार ने तोहफा दिया है | सरकार ने प्रदेश के सभी कुम्हारों को दीवाली पर बेचे जा रहे मिटटी के दीयों पर से बिक्री कर से मुक्ति दे दी है | मतलब अब प्रदेशभर में मिट्टी के दिए बेचने वाले कुम्हारों से बिक्री कर नहीं वसूला जाएगा | सरकार के इस फैसले के बाद कुम्हारों में इसकी खुशी साफ देखी जा सकती है | इसके लिए सरकार ने सभी नगर निगम और नगर पालिकाओं को निर्देश भी जारी कर दिए गए है |
छत्तीसगढ़ सरकार ने ठेले वालों से भी किसी तरह का टैक्स ना वसूलने के निर्देश जारी किए हैं | साथ ही ये भी निर्देश हैं कि इन लोगों को किसी भी तरह से परेशान ना किया जाए और ना ही बदनाम किया जाए | बता दें दीवाली के मौके पर प्रदेशभर के कुम्हार जो ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं, शहरों में आकर बाजारों में दीये बेंचते हैं | ऐसे में उनसे यहां ठेले लगाने और दीये और मिट्टी के अन्य बर्तन बेंचने का कर वसूला जाता है | कुम्हारों से यह टैक्स नगर निगम वसूलता है | ऐसे में अब प्रदेश सरकार के इस फैसले के बाद कुम्हारों से किसी तरह का टैक्स नहीं वसूला जा सकेगा |