रायपुर / नगरीय निकाय चुनाव समिति की बैठक खत्म होने के बाद मंत्री शिव डहरिया ने उप समिति की बैठक में लिए निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि नगरीय निकाय चुनाव में महापौर और अध्यक्ष का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से ही होगा। मध्यप्रदेश की तर्ज पर अब छत्तीसगढ़ में भी नगरीय निकाय चुनाव होंगे | पार्षद ही मतपत्र के जरिए महापौरऔर अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि मसौदा तैयार है, कैबिनेट में इसके लिए प्रस्ताव रखा जाएगा। डहरिया ने इस निर्णय के लिए जनता के वास्तविक अधिकार दिए जाने का कारण बताया है।
गौरतलब है कि साल 1994 में अविभाज्य एमपी में महापौर और अध्यक्ष पार्षद करते थे. इसके बाद साल 1999 से इनका चुनाव, विधायक -सासंद की तरह सीधे जनता के द्वारा होता था |
