छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट किया जारी , नतीजे जानने के लिए इस लिंक पर किल्क करे |

0
21


छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है । स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी ने जारी किया रिजल्ट । नतीजे आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in के साथ resultcg.nic.in पर भी चेक कर सकते हैं । स्टूडेंट्स के पास रिजल्ट चेक करने के लिए SMS का भी ऑप्शन होगा ।

इस वर्ष के नतीजों की बात करें तो 10वी में 68.20 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे | इसमें छात्राएं 70 प्रतिशत छात्र 65 प्रतिशत पास हुए है | वहीं 12 वीं में 78.45 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे |  छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं व 12वीं की परीक्षा में किसी प्रकार की नकल न हो इसके लिए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया था |  छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट को लेकर पहले खबरे आ रहीं थी कि बोर्ड 10वी, 12वीं का रिजल्ट 20 मई को घोषित करेगा |  प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है जब दोनो बोर्ड क्लास के परीक्षाओं के नतीजें एक साथ जारी किए गए है |   छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस बार कुल 3,79,136 रेगुलर और 7666 प्राइवेट स्टूडेंट्स शामिल हुए थे | वहीं 12वीं की परीक्षा में इस बार कुल 2,51,555 रेगुलर और 9627 प्राइवेट शामिल हुए |  

इस साल बोर्ड में 8 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया था । इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं के एग्जाम 1 मार्च से 23 मार्च के बीच हुए थे । इसके अलावा 12वीं बोर्ड के एग्जाम 2 मार्च से लेकर 29 मार्च तक हुए थे । पिछले साल 2018 में 10वीं का रिजल्ट 68.6 फीसदी रहा था । वहीं 12वीं का रिजल्ट 77 फीसदी रहा था। पिछले साल 2,76,906 स्टूडेंट्स ने 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था । वहीं 10वीं के लिए 4,42,060 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था ।

बता दें कि पिछले साल छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 9 मई को जारी किया गया था |  पिछले साल कक्षा 10 में 68.6% स्टूडेंट्स पास हुए थे जबकि 12वीं 77% स्टूडेंट्स पास हुए थे |  10वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से बेहतर रहा था | आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन को जुलाई, 2001 में स्थापित किया गया था |  बोर्ड ने पहली बार साल 2002 में परीक्षाएं आयोजित की थी |  2002 के बाद से बराबर बोर्ड सफलतापूर्वक 10वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजित करवा रहा है | 

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद अगर वेबसाइट नहीं खुल रही हैं तो विभाग तो स्टूडेंट्स परेशान न हो, क्योंकि रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट पर सर्च ज्यादा होने की वजह से वेबसाइट क्रैश हो जाती है  |  इसलिए स्टूडेंट्स को सलाह है कि वो रिजल्ट कुछ देर बाद चेक करें |