केछत्तीसगढ़ के सात लोकसभा क्षेत्रों में आज सुबह 7.00 बजे से सायं 5.00 तक वोट डाले गये। वोटिंग खत्म होने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू ने मत प्रतिशत की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश की रायपुर लोकसभा सीट में 68.73 फीसदी, दुर्ग में 66.95 फीसदी, बिलासपुर में 62.26, कोरबा में 73.15 फीसदी, जांजगीर-चांपा में 65.08 फीसदी, रायगढ़ में 73.56 फीसदी और सरगुजा में 74.42 फीसदी वोटिंग हुई। वहीं पूरे प्रदेश में सात सीटों का औसत मत प्रतिशत 68.25 फीसदी रही। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि प्रदेश में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 15,408 थी।
छत्तीसगढ़ राज्य में पहली बार दिव्यांग मतदान केन्द्र की स्थापना की गई थी जिसमें सभी मतदान कार्मिक दिव्यांग थे। तृतीय चरण में 60 दिव्यांग मतदान केन्द्र स्थापित किये गये थे।