छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने आई युवती को अगवा कर किया गैंगरेप | 

0
9

मनोज सिंह चंदेल / राजनांदगांव / छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के साल्हेवारा थाना क्षेत्र में छट्ठी कार्यक्रम में आई युवती से गैंगरेप करने का मामला सामने आया है| पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ धारा 376, 363, 506 के तहत मामला दर्ज किया है| 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती शनिवार को अपने रिश्तेदार के घर छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने आई हुई थी | यहां कार्यक्रम के दौरान मेहमानों द्वारा खाए गए खाने की पत्तल फेंकने जा रही थी | इस दौरान कुछ युवक युवती को सुनसान जगह व अंधेरे का फायदा उठाकर उसे तालाब के किनारे ले गए और यहां गैंगरेप किया और मौके से फरार हो गए| घटना के बाद युवती बदहवास हो गई थी और देर रात किसी तरह घर पहुंच कर उसने परिजनों को आपबीती बताई | परिजनों ने रविवार को सल्हेवार थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी | इस दौरान परिजनों द्वारा गांव में पतासाजी करने पर आरोपी टेकचंद धुर्वे, सीताराम पटेल, मयाराम पटेल और आनंद पटेल की पहचान हुई |