चोरों ने शराब की दुकान का ताला तोड़कर पार किए छह लाख रुपए|

0
23

जशपुर जिले के बगीचा स्थित सरकारी शराब दूकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने 6 लाख 50 हजार रुपये पार कर दिए | सुबह दुकान खुलने पर चोरी के बारे मे पता चला । इस मामले में आबकारी उप निरीक्षक शीला रानी एक्का ने कल शाम बगीचा थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई | पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। 


 बगीचा थाना प्रभारी विकास शुक्ला ने बताया कि शराब दूकान में रात को गार्ड की ड्यूटी रहती है लेकिन घटना की रात वह छुट्टी पर था । इसी का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया ।  उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस ने बगीचा सरकारी शराब दूकान में अज्ञात चोरों के द्वारा 6 लाख 50 हजार रुपये नगद चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है | इस मामले की जांच कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाऐगा | उन्होंने कहा कि सरकारी शराब दूकान में प्रति दिन की बिक्री की रकम को अधिकारी के पास जमा कराया जाता है , लेकिन तीन दिनों से बिक्री की रकम को जमा नहीं करना बताया जा रहा है |