चोरी के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे , सोने चांदी सहित नकदी बरामद | 

0
11

सूरज सिंह | 

 बेमेतरा | पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है |  आरोपी युवक का नाम 23 वर्षीय मोहम्मद इमरान खान बताया जा रहा है |  पुलिस ने आरोपी को सिमगा जिला भाटापारा बलौदाबजार से गिरफ्तार किया है | इसके आरोपी को न्यायालय बेमेतरा में पेश किया गया ।  पुलिस ने आरोपी के पास से सोने चांदी समेत नगदी बरामद किए है जिसकी अनुमानित कीमत एक लाख तीस हजार रुपए बताई जा रही है | 

        पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर के मुताबिक अरूण साहू, पुरूषोत्तम रजक एवं नीलाराम साहू ग्राम पथर्रा एवं कठिया ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी | उन्होंने बताया कि शिकायत के बाद क्षेत्र में हो रही अपराधो पर अंकुश लगाने एवं आरोपी पतासाजी व त्वरित कार्यवाही कर आरोपी की धर पकड़ करने हेतू आवश्यक निर्देश दिये गए थे । जिसके बाद एक टीम बनाई गई ,टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी की लगातार पतासाजी के दौरान जरिये मुखबिर की सुचना पर वार्ड नं. 10 सिमगा पानी टंकी के पास रहने वाले मोह. इमरान खान को संदेह के अधार पर हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया । जिस पर आरोपी ने अपना अपराध स्वीकारते हुए बताया कि ग्राम पथर्रा एवं कठिया में तीन  जगह चोरी करना कबूल कर लिया है | 


इसके बाद पुलिस ने आरोपी के निशादेही पर उनके घर पर छुपाकर रखे सोने चांदी के जेवरात 01 सोनी कंपनी का कैमरा, 01 जोड चांदी का पायल, 02 नग चांदी का करधन, एक नग सोने का मध्यम साईज का लाकेट, एक सोने का छोटे साईज का लाकेट, एक जोड सोने का टाप्स, एक विवो कंपन का मोबाईल, एक नग चांदी का करधन, एक जोडी सोने का झुमका, एक सोने का लाकेट, एक जोडी चांदी का लच्छा, तीन जोडी चांदी का पायल, एक जोडी बिछिया, एक नग चांदी का अंगूठी, एक माईक्रो मैक्स मोबाईल, एक नग चांदी का लच्छा, सोने का गेहू दाना, सोने का लाकेट, सोने चांदी का अन्य आभूषण अनुमानित कुल किमती 01 लाख 30 हजार रूपये को बरामद किया गया । उक्त कार्यवाही में थाना सिटीकोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि के.एस. नेताम, राजेश ठाकुर, प्र. आर. मोहन साहू एवं रक्षित केन्द्र से प्र. आर. अरविंद शर्मा, आर. रविन्द्र तिवारी, रामेश्वर मांडले, ज्ञानेश्वर शुक्ला,एवं साइबर सेल प्र. आर. मोहित चेलक का सराहनीय भुमिका रहा ।