उपेंद्र डनसेना
रायगढ़। सारंगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी की बाईक छिपाकर रखने वाले युवक के घर में दबिश देते हुए तकरीबन 2 लाख रूपए के चोरी की बाईक बरामद की है । जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक खान को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सारंगढ़ के कुशलनगर में रहने वाला विजय शंकर उर्फ विक्की साहनी पिता सुंदरलाल उम्र 29 साल अपने घर पर चोरी की बाईक छिपाकर रखा है ।
सूचना पर निरीक्षक खान के हमराह प्रधान आरक्षक जयराम सिदार, आरक्षक पुरूषोत्तम राठौर, गणेश पैंकरा संदेही के घर जाकर दबिश दिये । आरोपी के घर से 04 बाईक 1- सीजी-06-जीएफ-0137, 2- सीजी 13-जे-1199, 3- सीजी 06-जी-1995, 4-सीजी 13 जी-3826 जुमला कीमती करीब 1,80,000 रूपये का मिला है । आरोपी कई दिनों से उक्त बाईक चोरी कर अपने घर पर छिपाकर रखा था । आरोपी के विरूद्ध थाना सारंगढ़ में इस्तगासा धारा 41(1+4) /379 की कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
