उपेंद्र डनसेना
घरघोडा। घरघोडा मे कुछ दिनों पहले ईरिकेशन विभाग में पदस्थ इंजीनियर के सुने मकान में घर घुसकर चोरी हूई थी । इसी घटना को लेकर घरघोडा पुलिस ने रायगढ़ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा,अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़ के मार्गदर्शन मे घरघोडा था ना प्रभारी चमन सिन्हा के नेतृव मे पुलिस की टीम बना कर घरघोडा कुछ मोहल्ले के ही संदेहों को कड़ी पूछताछ कर किया गया जिसमें आरोपियों ने अपना गुनाह कबूला , वही घरघोडा थाने मे दो अलग अलग चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है ।
वही घरघोडा थाना प्रभारी चमन सिन्हा ने बताया कि वही नवापारा मे आई टी आई के सामने ई एक्सप्रेस काम आफिस में भी चोरी की घटना हुआ था चोरी करने वाला ही वहां पदस्थ कर्मचारी निकला | वही थाना घरघोड़ा के धारा 457,380 के प्रकरण में आरोपी विजय यादव पिता वासुदेव यादव तथा अवधेश चक्रधारी , घरघोड़ा के पास से 60000 रुपये एवम घटना में प्रयुक्त रॉड जब्त किया गया है |
धारा 457,380,34IPCके प्रकरण के आरोपी विजय यादवपिता वासुदेव यादव, अवधेश चक्रधारी पिता प्रभुषन,देवेंद्र चौहान पिता कमलेश चौहान निवासी घरघोड़ा से चोरी किये 1 नग सोने का हार,2 नग सोने का कंगन,2 नग सोने का झुमका ,1 जोड़ी चांदी का पायल तथा घटना में प्रयुक्त रॉड जब्त किया गया । एक अपचारी बालक फरार है , लगतार चोरी की घटनाओं से घरघोडा पुलिस लगतार सक्रिय है | घरघोडा थाना प्रभारी चमन सिन्हा ने कुछ दिन पहले बैटरी चोर को पकड़ा था | चमन सिन्हा ने बताया कि बहुत ही जल्द बैटरी चोरी का गिरोह का पर्दाफाश होगा वही घरघोडा पुलिस ने आरोपीयो के खिलाफ धारा 457,380,349 pc पर अपराध दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया | मुख्य रूप से आरोपियों को पकड़ने मे थाना प्रभारी चमन सिन्हा , एडमन खेस एस आई, सहायक उप निरीक्षक राजेश मिश्रा, प्रधान आरछक रात्रे जी ,आरछक उध्दव पटेल,दीपक भगत, अनूप मिंज, वही आरछक उध्दव पटेल की सराहनीय भूमिका रही ।