
उपेन्द्र डनसेना
रायगढ़ । मोटर सायकल पर बकरा चोरी कर भाग रहे युवको को ग्रामीणों ने पकडक़र पुलिस के हवाले किया है। उक्त मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने इस मामले में जुर्म दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में ले लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सिसरिंगा बाम्हनबहरी थाना धरमजयगढ़ में रहने वाले संजय बडा पिता फिलमोन बडा द्वारा थाना धरमजयगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 14 अक्टूबर की दोपहर 1.45 बजे प्रतिदिन की तरह घर के बाहर रोड़ के पास अपने 11 नग बकरी एवं खस्सी को बांधकर रखा था उसी समय लक्ष्मी सोनी, राजपाल खुंटे, सुनील सोनी, गणेश बंजारे निवासी इंजको मदनपुर पत्थलगांव जिला जशपुर के दो मोटर सायकल में दो-दो व्यक्ति बैठकर आये और दो नग खस्सी कीमती जुमला 16,000 रू. को दोनो मोटर सायकल में एक-एक नग बैठाकर चोरी कर ले गये। हल्ला-गुल्ला होने पर गांव के मनवेल बडा, हीरा यादव, हेमांशु यादव दौडाकर ग्राम नोनईजोर के पास लक्ष्मी सोनी व राजपाल खुंटे को मोटर सायकल व खस्सी सहित पकडे जिसमें से सुनील सोनी, गणेश बंजारे एक खस्सी बकरा को मोटर सायकल में लेकर भाग गये। मवेशी चोरी की रिपोर्ट पर थाना धरमजयगढ़ में चारों आरोपियों के विरूद्ध धारा 379,34 भादंवि पंजीबद्ध किया गया है।