चुनाव से पहले बड़ी घटना को अंजाम देने के फ़िराक में थे नक्सली , जवानों ने उनके घर में घुसकर मंसूबे को किया नाकाम |

0
11

दंतेवाड़ा में बड़े नक्सली हमले के बाद राजनांदगांव के मानपुर थाना क्षेत्र के महाराष्ट्र सीमा से लगे बुकमरका पहाड़ी पर एसटीएफ और डीआरजी के जवानों ने नक्सलियों के कैंप में धावा बोल दिया है |  धावा बोलते ही नक्सलियों से जवानों की जबरजस्त मुठभेड़ हुई |  दोनों तरफ से लगातार फायरिंग की गई |  मुठभेड़ में नक्सलियों ने फायरिंग करते हुए 3 आईईडी ब्लास्ट किया, लेकिन जवानों को उससे कोई नुकसान नहीं पहुंचा है |   पुलिस को भारी पड़ते देख नक्सली गढ़चिरौली महाराष्ट्र सीमा की ओर भागे  | नक्सली कैम्प से  50 किलो का 2 दो लेंडमाईन , देशी राकेट लांचर का सेल, एके 47 रायफल के खाली खोखे व भारी मात्रा में दैनिक उपयोग के सामान बरामद हुए । 

मुखबीरों से सूचना मिली थी कि मानपुर के बुकमरका पहाड़ी में नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियो को निशाना बनाने के लिए भारी मात्रा में विस्फोटक छिपाकर रखे है | जिस पर  डीआरजी राजनांदगांव एवं एसटीएफ बघेरा की सयुक्त पार्टी द्वारा नक्सलियों के कैम्प में अटैक कर कैम्प को ध्वस्त किया गया । माओवादियों द्वारा भागते समय रिमोट से 3 ब्लास्ट भी किये । हालांकि ब्लास्ट में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ |

पुलिस पार्टी की जवाबी फायरिंग से माओवादी अपने आपकों कमजोर पड़ता देखकर फायरिंग करते हुये गढ़चिरौली महाराष्ट्र सीमा की ओर भाग गये । लेकिन कैंप में अपना कुछ सामान छोड़ गए | कल्वर्ट के नीचे बोरियों में भरकर रखे 50 किलो का दो लेंडमाईन , एके-47 रायफल के खाली खोखे और भारी मात्रा में दैनिक उपयोगी सामान बरामद हुआ है | पुलिस ने पुरे छेत्र का मुआयना किया और इसके बाद उसे डिफ्युज किया गया । घटना के बाद से इस इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है |