रायपुर | कांग्रेस दंतेवाड़ा में जीत का परचम लहराने के बाद अब चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए है | कांग्रेस ने राजमन बेंजाम को अपना प्रत्याशी बनाया है । बतादें राजमन बेंजाम अभी बस्तर ग्रामीण कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हैं । एक तरह से रामजन बेनजाम को प्रत्याशी बनाकर कांग्रेस ने आदिवासी कार्ड खेला है । गौरतलब है कि चित्रकोट उपचुनाव के लिए 30 सितंबर तक प्रत्याशी नामांकन फॉर्म जमा कर सकते हैं ।
दो राज्यों हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों के साथ ही छत्तीसगढ़ चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 87 के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होने हैं । यह सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित की गई है । दो जिलों में फैली इस विधानसभा सीट के लिए बस्तर और सुकमा जिले के पांच विकासखंड के 239 मतदान केंद्रों में वोट जाले जाएंगे । लगभग एक लाख अड़सठ हजार मतदाता चुनाव में भाग लेंगे। बस्तर जिले में 213 और सुकमा जिले में 16 मतदान केंद्र आते हैं । बता दें चित्रकोट विधानसभा सीट दीपक बैज के सांसद बनने के बाद से खाली पड़ी है जिसके लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा ।
