बलरामपुर / छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में एक बेटे ने चावल खरीदने के मामूली विवाद में मां की बेदम पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई | घटना के बाद से ही हत्या का आरोपी बेटा फरार है | पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी बेटे की तलाश शुरू कर दी है |
जानकारी के मुताबिक बलरामपुर के कुसमी में चावल लाने के विवाद में बेटे ने मां की इतनी पिटाई की , कि उसकी मौत हो गई | बताया जा रहा है कि बेटे ने अपनी बुढ़ी मां को चावल खरीदने के लिये पैसे दिये थे, लेकिन किसी कारण वह चावल नहीं लाई , जिससे मां बेटे में विवाद हो गया और फिर बेटे ने अपनी मां के ऊपर लात घुसे बरसाने शुरू कर दिए | इतने से बेटे का मन नहीं भरा तो उसने बुजुर्ग मां को जमीन पर पटक दिया | पुलिस के मुताबिक बेहोश पड़ी मां को ईलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र कुसमी लाया गया, जहां चिकित्सको नें उस मृत घोषित कर दिया | पुलिस को घटने की जानकारी मिलने पर शव का पचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | फ़िलहाल पुलिस आरोपी बेटे की छानबीन कर रही है |
