चार्टर प्लेन से ब्रिटेन ले जाने का झांसा देकर 10 लाख ठगने वाला आरोपी गिरफ्तार |

0
18

फेसबुक के जरिए महिलाओं को प्रेम जाल में फंसाकर ठगी करने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के एक विदेशी नागरिक और एक महिला को दिल्ली से गिरफ्तार किया है | महिला आरोपी लिण्डा मणिपुर की रहने वाली है और युवक चार्ली मगाने फ्रांज सीन नाईजीरियन नागरिक है |  दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे और मिलकर ठगी की घटना को अंजाम देते थे |   यह ठग पिछले चार साल से व्यावसायिक वीजा पर दिल्ली में किराए के फ्लैट में रह रहा था । इससे पहले भी अब तक सैकड़ों महिलाओं को ये दोनों अपना शिकार बना चुके है |  दोनों के पास फर्जी आईडी प्रूफ, तीन बैंकों की पास बुक, तीन लैपटॉप, चार मोबाइल, पासपोर्ट, पेन ड्राइव, अलग-अलग नाम से आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि जब्त हुए हैं । मामला रायपुर के सिविल लाइन थाने का है । पुलिस ने दोनों को रिमांड पर जेल में रखा है । 


जानकारी के अनुसार यूके के व्यक्ति के नाम पर फ़र्ज़ी आईडी बनाकर महिला को झांसे में लिया था |  युवक फेसबुक के माध्यम से चैट कर धीरे-धीरे महिला का विश्वास और मोबाइल नंबर हासिल कर लिया |  इसके साथ ही महिला का फोटो और वीडियो भी हासिल कर लिया |  जिसके बाद महिला से शादी कर ब्रिटेन ले जाने का झांसा देकर 9 लाख 33 हजार रुपए से अधिक पैसे अपने खाते में ले चुका था । 

पुलिस के मुताबिक सिविल लाइन क्षेत्र की एक विवाहित महिला पिछले साल नाइजीरियन गिरोह के झांसे में आई थी । उन्होंने बताया कि फेसबुक, वाट्सएप पर उसकी दोस्ती स्टीफन एडवर्ड नामक शख्स से हुई थी । उसने महिला को प्रेमजाल में फंसाकर निजी चार्टर प्लेन से रायपुर आकर ब्रिटेन ले जाने का झांसा दिया । महिला उसके झांसे में आ गई, तब कागजी कार्रवाई, वीजा और नागरिकता दिलाने के बहाने ठग ने पैसे की मांग की । महिला ने अपने बिजनेसमैन पति को बिना बताए ठग द्वारा बताए गए अलग-अलग बैंक खातों में चेक व नकदी के माध्यम से किश्तों में 9 लाख 33 हजार 500 रुपये जमा कर दिया । साथ ही लाखों के जेवरात ठग लिए । जब ठग उसे लेने नहीं आया, और पैसे मांगने लगा तब महिला को ठगे जाने का एहसास हुआ । 23 अगस्त 2018 को पीड़िता ने अपने पति को असलियत बताई और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई । जिसके बाद पुलिस ने गरंभीरता से लेते हुए नाइजीरियन को पुलिस ने दिल्ली के निहाल विहार इलाके में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया ।