चलती कार में लगी भीषण आग , धू-धू कर जली कार |

0
19

रायपुर / छत्तीसगढ़ के रायपुर में चलती कार में भीषण आग लगने से कार सवार बाल-बाल बच गया। घटना रायपुर के मारुति बिजनेस पार्क के पास की है। कार सवार सख्स अपने काम से जा रहा था कि अचानक उसके कार में आग लग गई ,  और देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी। इधर घटना देख स्थानीय लोगों ने भी तत्काल आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन कार तब तक काफी ज्यादा जल चुकी थी।  घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी और पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर किसी तरह से काबू पा लिया गया है।  

https://youtu.be/sKI0HDlBj24