घोर नक्सली इलाकों में सुरक्षा में तैनात जवानों ने मनाया रक्षाबंधन का त्योहार , आदिवासी बहनों ने बांधी राखी |

0
11

सुकमा / देशभर में आज रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है।  घोर नक्सली इलाके में भी जवानों ने रक्षाबंधन का त्योहार मनाया।  नक्सली मोर्चे पर अलग अलग इलाके में तैनात जवानों की कलाईयों को वहां की ​स्था​नीय आदिवासी महिलाओं व युवतियों ने सुनी नहीं रहने दिया। जवानों ने सैकड़ों मिल दूर घर पर बहनों को फोन पर कहा यहां बस्तर की बहनों ने राखी बांध दी। दरअसल ड्यूटी पर तैनात जवानों की कलाइयां जब रक्षाबंधन पर भी सूनी रहती है तो उसका दर्द सिर्फ एक जवान ही समझ सकता है। लेकिन रक्षाबंधन के दिन यहां की आदिवासी महिलाओं ने जवानों की कलाइयों में रक्षा सूत्र बांध चेहरे में ख़ुशी ला दी |बहनों ने जवानों की आरती उतारी, टीका लगाया, राखी बांधी और मिठाई खिलाई तो जवानों ने भी बहनों को उपहार स्वरूप उनकी रक्षा करने का वचन दिया।