घर से लापता पांच वर्षीय मासूम की लाश निर्माणधीन मकान के पानी टंकी में मिली |

0
14

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद के दरापारा की रहने वाली पांच वर्षीय मासूम अचानक गायब हो गई थी | एक दिन बाद पुलिस ने  उसकी लाश घर बाहर निर्माणधीन मकान के पानी टंकी से बरामद किया है | पुलिस लाश को टंकी से बाहर निकालने के बाद पंचनामा कर उसे पोस्टर्मार्टम के लिए भेज दिया है | पुलिस इसे प्रथम दृष्टिया हत्या की नजर से देखा जा रहा है  | अब यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के  बाद ही पता चल पाएगा की यह हत्या है या फिर कोई हादसा | फ़िलहाल पुलिस जांच कर रही है | 

बतादें कि मासूम अपनी मां के साथ दुकान गई हुई थी | इस दौरान वह अपनी सहलियों के साथ खेलने के  लिए रुक गई | काफी देर तक वह घर नहीं पहुंची तो परिजन खोजबीन की | इसके बाद परिजन मासूम की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई |  पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए डॉग स्क्वायड के मदद से मासूम बच्ची की की लाश निर्माणधीन मकान से बरामद कर लिया  है |