घर से निकले 27 कोबरा ,देखिए वीडियो |

0
17


जगदलपुर  | सोचिए क्या हालत होगी कि जब आप अपने घर के बाथरूम में हो अगर वहां ढेर सारे सांप निकल आए । सांप का नाम सुनकर ही लोगों के पसीने छूट जाते हैं । लोगों की चीखें निकल जाती है । ऐसे में अगर आप सुकून से बाथरूम में हो और 27 सांप एकाएक आपके सामने आ जाए तो फिर भगवान ही मालिक है । जगदलपुर के आड़ावल में कुछ ऐसी घटना घटी है । यहां रहने वाले दीपक शर्मा के घर के बाथरूम में 27 सांप निकल आए । घर के सदस्यों ने जानकरी देते बताया कि बच्चो ने पहले एक सांप देखा और घबरा गये |   इस घटना के बाद से घर के लोग तो डरे हुए हैं । पड़ोस में भी दहशत की स्थिति है । लोगों को ये डर लग रहा है कि कहीं अब उनके घर में सांप न निकल आए । फौरन इसकी सूचना बोधघाट थाने को दी गई ,सांप पकड़ने वाले जैसे ही घर पहुँचा और सांप को डूंगा गया तो सांप बाथरूम में जा घुसा | बाथरूम की तलासी लिये जाने पर एक साथ 27 सांप पकड़े गये | सभी साँप कोबरा प्रजाति के बताए जा रहे है , सांपों को पकड़ पर जंगल छोड़ दिया गया है | 

https://youtu.be/GaUDjpeqB4w