सिंगरौली | एक घर में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक बड़ो मगरमच्छ घर में घुस गया । पूरा मामला चितरंगी का है जहां घर में परिवार के सभी लोग सो रहे थे | रात के वक्त ही एक मगरमच्छ घर में घुस गया | सुबह जब घर के लोगों की आंखें खुली तो घर में मगरमच्छ देखकर चीख-पुकार मच गयी | घर के लोगों की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग भी पहुंच गये | तत्काल वन वभाग के टीम को इसकी सूचना दी गई | वन विभाग की टीम पहुॅच कर कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड लिया है । लेकिन गांव के लोग अब भी दहशत में हैं कि कहीं और कोई मगरमच्छ न घूम रहा हो ।
जानकारी के अनुसार चितरंगी के ग्राम सुकहर में चित्रभान सिंह के घर में मगरमच्छ घुस गया, जब घर के लोगां ने मगरमच्छ को देखा तो उनके होश उड गये, इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहॅुच कर मगरमच्छ को पकड़ लिया । इस प्रयास में उन्हे करीब दो घंटे की कडी मशक्कत करना पड़ा । फिलहाल इस पूरी घटना से पूरे गॉव में दहशत का महौल बना हुआ है ।