घर में आग लगने से तीन की मौत , दो बुरी तरह से झुलसे , जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है |

0
7

रायपुर में शार्ट सर्किट की वजह से एक मकान में भीषण आग लग गई | जिसमें एक ही परिवार के 5 लोग बुरी तरह झुलस गए, जिससे परिवार के मुखिया और दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि पत्नी और मां झुलस गए है |  मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के स्वीपर कालोनी का है |  पुलिस के अनुसार घटना कोतवाली क्षेत्र के स्वीपर कालोनी की घटना है |  जहां आग लगी है वह एक छोटी सी झोपड़ी है. घटना के वक्त सभी सोए हुए थे, तभी अचानक आग लगी और वो भाग नहीं पाए |  पहली नजर में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट ही माना जा रहा है |  झोपड़ी में कई प्रकार का तार भी इधर उधर लटका हुआ है |  जिस झोपड़ी में आग लगी वो 10 बाई 10 की झोपड़ी है |  फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है | 

  जानकारी के मुताबिक घटना सिद्धार्थ चौक के मोतीलाल नेहरू वार्ड के स्वीपर कालोनी में एक झोपड़ी की है । आगजनी का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है । आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही घंटों में पूरी की पूरी झोपड़ी जलकर खाक हो गई । मौके पर एक व्यक्ति बुरी तरह जल गया था जिसकी मौके पर ही मौत हो गई । आग की चपेट में आये तीन लोगों को हॉस्पिटल भेजा गया था  , जिसमे से दो लोगों की मौत की खबर आ रही हो । इस घटना में जानकारी के मुताबिक तीन की मौत हो जाने की खबर है । फिलाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। 

मृतक के ससुर का कहना मेरे घर के सामने ही मेरी बेटी और दामाद रहते थे |  पहले भी 2 बार उस घर में आग लगाने का प्रयास किया गया था |  यहां पर नशेड़ी लगातार घूमते है |  उनका कहना है कि शॉर्ट सर्किट से नहीं बल्कि घर में आग लगाया गया है |  किसी न किसी के द्वारा चिंगारी फेंकी गई है |  बताया जा रहा है कि जिस घर में यह आग लगी है वह झोपड़ी था जिसमें चारों तरफ लकड़ी और कपड़ों को लगाया गया था, जिससे आग और फैल गई. घर में एक सिलेंडर भी मौजूद था, लेकिन वह खाली होने की वजह से ब्लास्ट नहीं हो सका, नहीं तो आप-पास के घर भी उसके चपेट में आ जाते |  वहीं आग को फैलता देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जिसने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया | 

इधर घर में आग लगने से दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत मामले में पीड़ितों के परिजनों को 12 लाख रुपए दिए जाएंगे |  रायपुर उत्तर विधायक कलदीप जुनेजा ने कहा कि कलेक्टर निधि से सभी मृतकों को 4-4 लाख रुपए दिलाने की प्रक्रिया पूरी करेंगे |