घर पर खून से लथपथ मिली मर्चेंट नेवी इंजीनियर की लाश , पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कर दिया वारदात को अंजाम |

0
10

रायपुर / राजधानी रायपुर में एक मर्चेंट नेवी के इंजीनियर की  घर में खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई | इंजीनियर का नाम के. विश्वनाथ शर्मा बताया जा रहा है |  इंजीनियर के विश्वनाथ शर्मा अपने घर में अपनी पत्नी बेटी और बेटे के साथ रहते थे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इंजीनियर की पत्नी पर ही हत्या करवाने का शक है |  फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है | 

पूरा मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के बंलेश्वरीनगर का है | खबर के मुताबिक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इंजीनियर की हत्या की है। फ़िलहाल मामले में दो आरोपियों गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं आज पूरे मामले का पुलिस खुलासा करेगी। पुलिस के मुताबिक उनके शरीर और सर पर गहरे चोट के निशान पाये गए हैं। बताया जा रहा है कि मृतक इंजीनियर एलएम शिप नामक पानी के जहाज पर तैनात थे और 12 जुलाई को 6 महीने बाद हार्निया का इलाज कराने अपने घर आये थे, कहा जा रहा है कि उनका अपनी पत्नी और माता पिता से अक्सर विवाद होता रहता था जिसकी कई बार शिकायत लेकर गुढियारी थाने पहुंचते थे। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।