उपेन्द्र डनसेना
रायगढ़। लोग अपने घरो तथा दुकानों में चोरी तथा अवांछित घटनाओं से बचने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाते हैं, लेकिन कोई चोर अगर इन सीसीटीवी कैमरों पर ही हाथ साफ करने लगे तो लोग क्या करें। ऐसा ही एक मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में सामने आया है। पुलिस ने कई घरों तथा दुकानों से सीसीटीवी कैमरा पार करने वाले दो चोरों को अपनी गिरफ्त में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पूंजीपथरा में आज सूचक पितरु मालाकार पिता त्रिलोचन मालाकार उम्र 44 वर्ष साकिन तराईमाल थाना पूंजीपथरा के लिखित आवेदन में ग्राम तराई माल के पंचराम मालाकार के दुकान के बाहर लगे 4 नग सीसीटीवी कैमरा, घनश्याम मालाकार के दुकान के बाहर लगे 2 नग सीसीटीवी कैमरा, दीपक मालाकार के दुकान के बाहर लगे कैमरा 2 नग सीसीटीवी कैमरा तथा स्वयं के 2 नग सीसीटीवी कैमरा कुल 09 नग सीसीटीवी कैमरा कीमती करीब 25000 रुपये को तराई माल के कृष्णा उरांव, महेश भगत, सुनील के द्वारा तोडफ़ोड़ कर चोरी कर ले जाने के संबंध रिपोर्ट दर्ज कराने पर थाना पूंजीपथरा में धारा 379,427,34 भादवि कायम कर स.उ.नि.जे.आर.सिंह हमराह स्टॉफ के आरोपी महेश भगत उम्र 26 वर्ष , कृष्णा उरांव उम्र 21वर्ष साकिन तराईमाल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरंडम के आधार पर दोनो से 3- 3 नग सीसीटीवी कैमरा बरामद कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।