आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का पहला सेमीफाइनल आज भारत-न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में होने जा रहा है | भारत ने जहां इस पूरे टूर्नामेंट में महज एक हार के साथ सेमीफाइनल का सफर तय किया है, वहीं न्यूजीलैंड को लीग स्तर पर लगातार तीन हार मिली है | भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच लीग स्तर पर मुकाबला बारिश में धुल गया था | इसी तरह आज के मुकाबले पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है | मैनचेस्टर में रुक-रुककर बारिश हो रही है | वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 8 बार भिड़ी हैं, जिसमें 4 बार न्यूजीलैंड और 3 बार भारत जीता है | एक मैच का नतीजा नहीं आया |
इस वर्ल्ड कप में बारिश में मजा किरकिरा कर रखा है | ग्रुप स्टेज तक 45 मैच खेले गए हैं और बारिश के कारण चार मैच रद्द किए जा चुके हैं | इसके साथ ही कई मैच बारिश से प्रभावित रहे जिसमें डकवर्थ लुईस नियम के तहत मैच का नतीजा आया था | अब भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच में भी बारिश की संभावना बताई जा रही है | सेमीफाइनल मैच में अगर बारिश हो जाए तो एक रिज़र्व दिन होता है जिस दिन मैच खेला जा सकता है | अगर रिजर्व वाले दिन भी बारिश जारी रहती है तो लीग मैच में जिस टीम के पॉइंट्स अधिक होंगे वह टीम फाइनल में पहुंचेगी | मतलब अगर 9 और 10 जुलाई को मैनचेस्टर में बारिश होती है और मैच नहीं खेला जाता है तो भारतीय टीम आईसीसी के नियमों के मुताबिक बिना मैच खेले ही फाइनल में पहुंच जाएगी | पॉइंट्स टेबल में लीग मैचों के बाद भारतीय टीम 15 अंकों के साथ टॉप पर और न्यूज़ीलैंड की टीम 11 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रही थी |