रायपुर / सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में परंपरागत रूप से मनाए जाने वाले त्यौहार ‘गोवर्धन पूजा’ को गौठान दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने बेमेतरा जिले के बेरला विकासखंड के अंतर्गत ग्राम भिंभौरी में आयोजित श्रीमद्भागवत ज्ञानयज्ञ सत्संग कार्यक्रम आभार एवं अभिनंदन समारोह में यह बात कही। गोवर्धन पूजा के दिन प्रदेश के ग्रामीण अंचलों में गौ-माता की पूजा कर गौवंश को खिचड़ी खिलाने की परंपरा है। प्रदेश सरकार गौ-वंश के संरक्षण के लिए गौठान योजना संचालित कर रही है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों से आव्हान करते हुए कहा कि गौठान के लिए चारे की
व्यवस्था जनता के सहयोग से करना है। इस योजना में सरकार की सहभागिता के अलावा
संचालन करने का काम गांव वालों को ही करना है। बघेल ने कहा कि गोबर में मिट्टी मिलाकर महिला समूह द्वारा एक लाख
दियों का निर्माण किया गया है, दिवाली के पूर्व इसे बेचने के लिए आर्डर भी मिल चुका
है। मुख्यमंत्री ने आम नागरिकों से प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने का आव्हान
किया। इससे पालतु मवेशियों को नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि गौठान योजना के
जरिये पशु नस्ल का सुधार होगा। इससे गांव समृद्ध बनेंगे।
