भरूच शहर में 23 फीट लंबी गणेश जी की प्रतिमा को पंडाल तक ले जाने में जुटे कई भक्त करंट की चपेट में आ गए | हादसा उस वक्त हुआ जब उन्होंने सड़को पर दौड़ रही 440 वाट की केबल लाइनों को नजर अंदाज किया था | प्रतिमा ले जाने में मशगूल भक्तो को उनकी गलती का एहसास तब हुआ जब अचानक वो करेंट की चपेट में आ गए | अस्पताल में भर्ती दो भक्तो की मौत की भी खबर है | हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है |
DECLARATION
NEWS TODAY CHHATTISGARH का यह ” वायरल वीडियों ” पेज है | इस पेज के किसी भी वीडियों की हम ” वैधानिक पुष्टि ” नहीं करते | सोशल मीडिया में वायरल हो रहे ” पोस्ट एवं वीडियों ” को इस पेज पर शामिल किया गया है | इसका ” मकसद ” दर्शको को सिर्फ जानकारी मुहैया कराना है | इस पेज की विषय सामग्री को ” कॉपी राईट ऐक्ट ” के दायरे से बाहर रखने का ” निवेदन” है | यदि किसी को इस सम्बन्ध में कोई “आपत्ति” हो तो हमारे वेब पोर्टल WWW.NEWSTODAYCG .COM में शिकायत दर्ज करा सकते है | जल्द शिकायत दूर करने का हम विश्वाश दिलाते है |