गिरफ्तारी से बचने के लिए जल्द बयान दर्ज कराएंगे डॉ पुनीत गुप्ता |

0
21

पर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद डॉ पुनीत गुप्ता गिरफ्तारी से बचने के लिए जल्द ही अपना बयान दर्ज कराएंगे | उन्हें पुलिस तीन दिनों की मोहलत दी है | म्याद खत्म होने के बाद कभी भी डॉ पुनीत गुप्ता की गिरफ्तारी हो सकती है । हालांकि पुलिस ने उनके खिलाफ वारंट जारी करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है | पुलिस ने DKS अस्पताल घोटाले में पुछताछ के लिए डॉ गुप्ता को बुधवार को तलब किया था, लेकिन तबीयत खराब बताकर वो पुछताछ कि लिए हाजिर नहीं हुए थे । डॉ पुनीत गुप्ता की गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू होने की खबर लगते ही उनके खेमे ने कानून के जानकारों से रायशुमारी शुरू कर दी है | गौरतलब है कि डॉ पुनीत गुप्ता की ओर से उनके वकील बयान दर्ज कराने के लिए जांच अधिकारीयों के पास पहुंचे थे | डॉ पुनीत गुप्ता की खराब सेहत का हवाला देते हुए उन्होंने 20 दिनों का वक्त मांगा था | लेकिन जांच अधिकारियो ने इसे ख़ारिज कर दिया था |

बताया जाता है कि इससे पहले कई बार डॉ पुनीत गुप्ता को अपना बयान दर्ज कराने के लिए जांच अधिकारीयों ने संपर्क किया था | लेकिन वो अपना बयान दर्ज कराने से बचते रहे | 25 मार्च को भी पुलिस ने पत्र भेजकर पुनीत गुप्ता को गोलबाजार थाने में 27 मार्च को हाजिर होने को कहा था । डॉ भीमराव अंबेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ केके सहारे ने पुनीत गुप्ता पर डीकेएस अस्पातल में घोटाले , भ्रस्टाचार और दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए राजधानी के गोल बाजार थाने में FIR दर्ज करवाई है । शनिवार को भी पुलिस मामले को लेकर डीकेएस अस्पताल में जांच अधिकारीयों ने कई घंटे की पड़ताल के बाद कई फाइलें और कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क जब्त की है | ये सभी भ्रष्टाचार से जुडी हुई है | पुलिस और विभागीय जांच अधिकारी इसी बारे में डॉ पुनीत गुप्ता के बयान दर्ज करना चाहते है | बहरहाल बताया जा रहा है कि डॉ गुप्ता गिरफ्तारी से बचने के लिए जल्द ही अपने बयांन दर्ज कराने की तैयारी में है |