प्यार में पागल प्रेमिका ने अपने प्रेमी को मोटर सायकल गिफ्ट करने के लिए पौने दो लाख की रकम पार की, लेकिन पकड़ी गयी चोरी, प्रेमी प्रेमिका हिरासत में, रायपुर की घटना |  

0
15

  आमतौर पर प्रेमिका के प्यार में प्रेमी लड़का चोरी और लूट मार की घटनाओ को अंजाम देता है, मकसद होता है महंगे गिफ्ट से प्रेमिका को खुश करना |  प्रेमी – प्रेमीकाओं से जुडी कई आपराधिक वारदाते प्रेस और मीडिया में आये दिन सुर्खियां बटोरती है। पकडे जाने पर प्रेमी अपराधिक घटनाओ का ठीकरा अपनी प्रेमिका के सिर फोड़ता है | तब पता चलता है कि कभी  प्रेमिका का शौक पूरा करने तो कभी उसे महंगे गिफ्ट देने के चक्कर में आरोपी ने अपराधिक घटना को अंजाम दिया था | लेकिन रायपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमे प्रेमिका ने अपने प्रेमी का शौक पूरा करने के लिए बड़ा जोखिम उठाया | उसने अपने ही घर की तिजोरी से लगभग पौने दो लाख रूपये पर हाथ साफ़ कर दिया | घरवालों ने शक किसी चोर पर किया | लेकिन तहकीकात में पुलिस ने पीड़ित की लड़की को ही धर दबोचा | प्रेमी प्रेमिका फिलहाल पुलिस हिरासत में है |    

रायपुर के औद्योगिक इलाके भनपुरी में रहने वाली मोना ( बदला हुआ नाम ) का पुलिस हिरासत में रो रो कर बुरा हाल है |  उसके आंसू रोके नहीं रुक रहे है | दरअसल मोना नाबालिक है और हाई स्कुल में अध्यनरत | उसे कतई उम्मीद नहीं  थी कि वो जिस अपराध को अंजाम दे रही है, उसक हश्र क्या होगा ? प्यार में पागल मोना को अपने प्रेमी के लिए महँगी मोटर बाइक खरीदने की सनक सवार थी | प्रेमी के बर्थ डे के मौके पर वो उसे उसकी मनपसंद मोटर बाइक गिफ्ट करना चाहती थी | लिहाजा मौक़ा पाते ही उसने अपने पिता की तिजोरी पर हाथ साफ़ कर दिया | उसने तिजोरी में रखे पूरे 1 लाख 73  हजार रूपये उड़ा दिए |  इस घटना को अंजाम देने के बाद मोना बिल्कुल सामान्य हो गयी | लेकिन तिजोरी साफ़ देख कर उसके पिता के माथे पर बल पड़ गया | पारिवारिक सदस्यों से पूछतांछ के बाद मोना के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई | हरकत में आयी पुलिस ने मौके का जायजा लिया और परिस्तिथिजन्य साक्ष्यों के आधार पर मोना की ओर अपनी नजरे गड़ा दी |  प्रारंभिक पूछतांछ में ही मोना बार बार अपने कथन बदलते  रही | लेकिन पुलिस ने जब उसे अपने ही अंदाज में समझाया तो उसने अपना मुँह खोल दिया | 

    भनपुरी थाना प्रभारी रमाकांत साहू के मुताबिक,  चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी लड़की ने 4 नवंबर को 1 लाख 73 हजार रुपए  अपने प्रेमी को सौप दिए थे |  चोरी की इस रकम से उसने राजिम नवापारा में रहने वाले अपने ब्वायफ्रेंड तुलेश्वर बांधे को बाइक खरीदने के लिए गिफ्ट किया था | उसने बॉय फ्रेंड से कहा था कि इस रकम से वो अपने बर्थ डे पर मनपसंद मोटर बाइक खरीद ले | रमाकांत साहू के मुताबिक पिता की  शिकायत के बाद आरोपी नाबालिक लड़की और उसके ब्वायफ्रेंड को नगद रकम समेत गिरफ्तार किया गया है |