गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए नकली पुलिस वाला बनना युवक को पड़ा महंगा , चढ़ा पुलिस के हत्थे |

0
8

रायपुर / एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका को खुश करने के लिए पुलिस वाला बनना महंगा पड़ गया |  बैंको में हुई सरप्राइज चेकिंग  के दौरान सोमवार दोपहर सरस्वती नगर में पुलिस ने एक फर्जी पुलिस वाले को पकड़ा है। युवक पुलिस की वर्दी में अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने आया था। उसे अपने परिचित को पैसे भेजने थे तो वह बैंक चला गया। जहां अपनी वर्दी के कारण फंस गया। आरोपी ने जैकेट पहन रखा था, जो गर्मी में नहीं पहनते है। उसके पास से फर्जी आईडी भी मिली है। वह खुद को एएसआई बताता है।

जानकारी के मुताबिक आरोपी एवन बैरागी महासमुंद के तेदूकोना का रहने वाला है और अपनी गर्लफेंड को खुश करने के लिए नकली पुलिस वाला बनकर घुमता है | पुलिस के मुताबिक महासमुंद तेंदूकोना के 28 वर्षीय एवन बैरागी की दोस्ती फेसबुक पर रायपुर की एक युवती से हुई। युवती ने जब उससे पूछा कि क्या काम करते हो, तो आरोपी ने खुद को पुलिस वाला बताया। इतना ही नहीं वो जब कभी भी उससे मिलने आता तो पुलिस की वर्दी पहनकर ही आता था | युवक ने अपनी वर्दी वाली कई फोटों भी युवती को भेजी थी | बैंक में चेकिंग के दौरान जब असली पुलिस कर्मियों ने उससे पूछताछ की और उसका आईडी कार्ड , बैच नंबर व थाने के बारे में पूछा तो वह उसी में फंस गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी प्राइवेट कॉलेज की पढ़ाई करता है। पुलिस आरोपी के खिलाफ फर्जीवाड़ा का केस दर्ज किया है। उसे जेल भेज दिया गया है।