राकेश शुक्ला
कांकेर | जिले के सबसे बड़े शिक्षा के मंदिर बन गया था भ्रष्टचार का गढ़, NSUI ने पूर्व प्राचार्य कोमलदेव शार्वा और पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष विजय मांडवी का पुतला फुन्क विरोध में जमकर नारेबाजी प्रदर्शन किया । बस्तर विश्विद्यालय के महत्वपूर्ण कांकेर जिले का सबसे बड़ा भानुप्रतापदेव शासकीय महाविद्यालय में जनभागीदारी अध्यक्ष और प्राचार्य बदलने के साथ ही , महाविद्यालय में हुए भ्रष्टचार की परते खुलने लगी हैं, भाजपा नेता व पूर्व प्राचार्य द्वारा छात्रों के जमा पैसों का नियम कायदों को ताकपर रखकर वीत्तिय अनिमित्तियाएं हुई है।
NSUI प्रदेश महासचिव चमन साहू ने कहा, जनभागीदारी समिति के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व प्राचार्य द्वारा जनभागीदारी मद के पैसों से अपने लिए AC ,POP अपने साज सज्जा के लिये खर्च किया था, जिसका समय समय पर विरोध हमने दर्ज कराया था, जनभागीदारी के पैसो से बिना टेंडर केंटीन, पार्किंग सेड निर्माण चबूतरा निर्माण, और अन्य खर्चे किये गए हैं जिसके लिए छात्रों ने कई बार जाँच के लिए लिखा गया था, पर अब तक कोई जाँच और कार्यवाही नही हो पायी है ,NSUI यह मांग करती है जनभागीदारी के साथ साथ, राष्ट्रीय उच्चत्तर शिक्षा मिशन और अन्य मदों के पैसो की भी जाँच तत्काल किया जाना आवश्यक है, तभी सबके सामने सच्चाई उजागर होगी और भरष्टाचारियों पर ठोस कार्यवाही होगी, शिक्षा के मंदिर में भरष्टाचार बिल्कुल बर्दास्त नही किया जायेगा, कार्यवाही नही होने पर हम सभी छात्रों को साथ लेकर उग्र आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन में अमित साहू जिला चिनव,कमल साहू , हिमाशु गड़पाले , सुफियान खान नागेंद्र साहू ,विकास चौरसिया ,ललित गड़पाले ,योगेश साहू ,विमल मरकाम, कोर्राम ,दुष्यन्त नेताम ,चुम्मन मरकाम,विवेक नेताम ,हरीश ,अदि एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित थे |