उपेंद्र डनसेना
रायगढ़। वन परिक्षेत्र रायगढ़ में हाथियों की समस्या बढ़ते जा रही है। पूर्व में बंगुरसिया व जुनवानी सर्किल में गणेश हाथी के साथ करीब पंद्रह हाथियों का दल फसल नुकसान कर रहा था। वहीं अब गणेश के साथ करीब 15 हाथियों का दल कभी ओडि़सा तो कभी जामगां सर्किल में फसल नुकसान कर रहा है। जहां बीती रात भी ग्राम अड़बहाल में किसानों के फसल को हाथियों ने काफी मात्रा में नुकसान किया। इससे परेशान होकर आज ग्रामीण डीएफओ व कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर एक आवेदन सौंप कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि जामांग सर्किल के ग्राम अड़बहाल में एक अक्टूबर से लेकर लगातार हाथियों का दल पहुंच रहा है और हर रात किसी न किसी ग्रामीणों के खेतों में घुस कर फसल को नुकसान करने में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि बीटगार्ड दो अक्टूबर को आया और फसल को नुकसान देखकर चले गया। इसके बाद से बीटगार्ड रायगढ़ मिटिंग में होने की बात कहते हैं। ग्रामीणों ने अपने ज्ञापन में बीटगार्ड को हटाने की भी मांग की है। इसके अलावा ग्रामीणों का कहना है कि पिछले वर्ष रवि पुसल के नुकसान का भी मुआवजा अब तक नहीं मिला है। ज्ञापन में उल्लेख है कि ओडि़सा में जिस प्रकार तार द्वार हाथी से फसल का सुरक्षा किया जा रहा है। उसी प्रकार हमारे गांव में भी फसलों को सुरक्षित रखा जाए। ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंप कर इस मामले में उचित कदम उठाते हुए सही मुआवजा दिलाने की मांग की है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान रामलाल पटेल, प्रहलाद सिदार, कन्हैया पटेल, सुभाष पटेल, शौकीलाल पटेल, रामलाल मालाकार, कालाचंद मालाकार, गोवर्धन पटेल, देवानंद सिदार, प्रेमलाल सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
वहीं इस मामले में बीटगार्ड से जब मोबाइल पर चर्चा किया गया, तो उसका कहना था कि हाथियों के द्वारा नुकसान करने पर नियमानुसार तत्काल आंकलन कर रिपोर्ट बनाया जा रहा है।
गांव में गणेश हाथी का दहशत
ग्रामीणों की अगर माने तो गणेश हाथी की मौजदूगी के कारण पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। उनका कहना है कि हर दिन कोई न कोई गांव पहुंच कर गणेश हाथी व 15 हाथी का एक दल नुकसान कर रहा है और पूरे क्षेत्र में गणेश हाथी के होने के कारण डर का माहौल बना हुआ है।
फिलहाल विभाग के अधिकारियों की अगर माना जाए तो गणेश हाथी के व्यवहार में पहले की अपेक्षा काफी बदलाव है और सिर्फ फसल खा रहा है कोई जनहानि रायगढ़ वन परिक्षेत्र में नहीं किया है। इस संबंध में रायगढ़ वन मंडल के डीएफओ मनोज पांडे का कहना था कि किसानों के फसल को हाथियों ने जो नुकसान किया है। उसके लिए ग्रामीण आवेदन लेकर पहुंचे थे। वन परिक्षेत्र अधिकारी को नुकसान का आंकलन करवा कर तीन दिवस के भीतर रिपोर्ट विभाग में जमा करने कहा गया है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
