मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गणपति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया | विसर्जन के दौरान अचानक नाव पलटने से 17 लोग तालाब में डूब गए हैं । जिनमें 11 लोगों की मौत हो गई है | हादसे में 6 लोगों को जिंदा बचा लिया गया है | हालांकि इस हादसे का जिम्मेदार कौन है, इसका पता अब तक नहीं चला है | ये हादसा तड़के सुबह 04.30 बजे हुआ | जहां पर नाव डूबी थी वहां से अब एक दर्दनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह नाव ने अपना बैलेंस खोया और सबकुछ आपे से बाहर होता चला गया | गौरतलब है कि गणेश विसर्जन के लिए सभी भक्त खटलापुरा घाट पर पहुंचे थे । जहां विसर्जन के दौरान ये बड़ा हादसा हो गया है । फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस नगर निगम में गोताखोरों की टीम मौजूद है । इसके साथ ही कमिश्नर, IG, कलेक्टर, DIG भी मौके पर पहुंच गए हैं ।
भोपाल की मशहूर छोटी झील पर कुछ लोग नाव में गणपति की बड़ी मूर्ति रख उसे विसर्जित करने पहुंचे थे, लेकिन कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी | जैसे ही मूर्ति को विसर्जित करने लगे तो नाव का बैलेंस बिगड़ गया और गणपति की मूर्ति एक तरफ से ही नाव से पानी में गिर गई | इसी के बाद नाव का बैलेंस पूरी तरह से बिगड़ा और लोग पानी में डूबने लगे |
बता दें कि राज्य सरकार ने इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं | इसके अलावा नाव के मालिक और चलाने वाले पर भी केस दर्ज किया गया है | राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिवार के लिए 11-11 लाख रुपये का मुआवजे का ऐलान किया गया है | पहले मुआवजे की राशि चार-चार लाख रुपये थी लेकिन बाद में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राशि को बढ़ाने का ऐलान किया |

