मौजूदा राजनीतिक दौर में खद्दरधारियों की साधारण जीवनशैली हाई-फाई चकाचौंध में तेजी से गुम होती जा रही है । मौजूदा दौर में जब सांसदों-विधायकों ने राजनीति में आलीशान गाडि़यों, मकानों व बंदूकधारियों की लम्बी फौज के बलबूते अपनी पहचान बना रखी है | लेकिन सांसद बनने का बाद भी चुन्नीलाल साहू का रहन-सहन पहले जैसा ही चल रहा है । पहली बारिश होते ही वे हल-बैल लेकर खेत में पहुंच गए । एक आम किसान की तरह उन्होंने सबसे पहले माटी को प्रणाम किया और बैलों की पूजा की । इसके बाद जोताई शुरू की । करीब दो घंटे में उन्होंने आधा एकड़ खेत जोत दिया और बीज बोआई की । चुन्नीलाल मोंगरापाली गांव के रहने वाले हैं । उन्होंने कहा कि हम धरतीपुत्र है। खेती ही हमारी पूंजी है ।