खुल्लम-खुल्ला बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने किया गोडसे का सम्मान, कही ये बात   

0
6

रायपुर | बीजेपी से कुरुद कुरुद क्षेत्र से मौजूदा विधायक अजय चंद्राकर की गिनती रमन सिंह सरकार में कद्दावर मंत्रियों में होती थी | विधायक अजय चंद्राकर ने 3 सितंबर को नाथूराम गोडसे को “जी” कहा | इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है | विवाद बढ़ा तो सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि वह दिवंगत आत्मा का असम्मान कैसे करेंगे | छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के एक कमेंट पर अजय ने कहा मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि “गोडसे जी’ की निंदा करनी चाहिए और उनके खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए जाने चाहिए | अगर वह गोडसे की विचारधारा जानना चाहते हैं तो पहले उन्हें यह साफ करना चाहिए कि यह विधानसभा सेशन महात्मा गांधी जी के लिए है या गोडसे जी के लिए ? मुख्यमंत्री गोडसे पर चर्चा के लिए विधानसभा का विशेष सत्र एक दिन बढ़ा सकते हैं | गोडसे “जी” को लेकर सवाल पर अजय चंद्राकर ने कहा कि मृतक आत्मा है | मृतक आत्मा के प्रति सम्मान झलकाना, सम्मान से उसका नाम लेना हमारा संस्कार हो | उन्होंने कहा कि चाहे ही वह दुश्मन ही क्यों न हो |

इससे पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि वह तब ही यह मानेंगे कि बीजेपी और आरएसएस महात्मा गांधी के आदर्शों को मानती है , जब दोनों गोडसे मुर्दाबाद कहना शुरू कर देंगे | गोडसे, सावरकर का चेला था और सावरकर ने महात्मा गांधी की हत्या की साजिश रची थी | इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता है |