जांजगीर | राज्य में नई सरकार के गठन के बाद किसानों के लिए यह पहला खेती का मौसम है । खेती के मौसम से ठीक पहले ही राज्य सरकार ने खाद व बीज के दामों में वृद्धि कर किसानों को जोर का झटका दिया है । जिसके चलते किसानों को फसल हेतु मोटी रकम खर्च करना पड़ रहा है । गौरतलब हो कि जो पोटाश गत वर्ष किसानों को 671 ₹ प्रति बोरी की दर से सोसायटी से प्राप्त होता था, अब उसकी कीमत 945 ₹ प्रति बोरी निर्धारित कर दी गई है । इसी तरह डीएपी खाद गत वर्ष 1250 ₹ प्रति बोरी में दिया जा रहा था । उक्त खाद में वृद्धि कर अब 1400 ₹ प्रति बोरी कर दिया गया है । शिवसेना का मानना है कि खाद के दामों में की गई इस अप्रत्याशित वृद्धि से किसानों की लागत बढ़ जायेगी व उनपर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा |
किसानों की हितों को ध्यान में रखते हुए खाद, बीज सहित अन्य कृषि उत्पाद में आवश्यक सामग्री के दामों में की गई वृद्धि को कम करने की मांग को लेकर शिवसेना ने जिलाधीश को महामहिम राज्यपाल के व मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है | शिवसेना के तरफ से यह साफ कहा गया है कि किसानों के हित में कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में वे आंदोलन करने हेतु बाध्य होगी |
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से शिवसेना जांजगीर प्रमुख ठा.ओंकार सिंह गहलोत, जिला सचिव चंदन धीवर व दिलेश्वर विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र चन्द्रा, चन्द्रशेखर बरेठ, धनंजय रात्रे, राजेन्द्र, विधानसभा प्रमुख कार्तिक राम साहू, जैजैपुर विकासखण्ड प्रभारी वेद प्रकाश चन्द्रा, ब्लॉक सचिव मालखरौदा अरूण यादव, ब्लॉक अध्यक्ष सक्ती बलभद्र पटेल, सूरज दास, अकलतरा दे पवन मनहर म, अश्वनी साहू, शीतल पटेल, दिलेश्वर पटेल, सोनू यादव, रामकिशन पटेल, रामलाल, शिव पटेल, दीलिप सुरज, वेदराम सतनामी, सौरभ केशरवानी सहित जिले भर के सभी क्षेत्र के शिवसैनिक उपस्थित रहे | उक्त जानकारी शिवसेना भवन से अरुण पाण्डेय् ने जारी पत्र विग्यप्ती के माध्यम से अवगत कराया है |

