राज्य में लगातार हो रही प्रशासनिक सर्जरी के तहत खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला किया गया है । जिसमें सात खाद्य अधिकारी, नौ सहायक खाद्य अधिकारी, पांच खाद्य निरीक्षक, और एक माप विज्ञान निरीक्षक को ईधर से उधर किया गया है ।
आदेश के अनुसार अनुराग सिंह भदौरिया खाद्य अधिकारी कोंडागांव को रायपुर, सीपी दिपांकर खाद्य अधिकारी दुर्ग को बेमेतरा, भूपेंद्र मिश्रा खाद्य अधिकारी बेमेतरा को दुर्ग, अमर रोशनी मिंज खाद्य अधिकारी जशपुर को सरगुजा, हुलेश डडसेना खाद्य अधिकारी गरियाबंद को कवर्धा, तरूण कुमार राठौर सहायक खाद्य अधिकारी बलौदाबाजार भाटापारा को दुर्ग, नरेंद्र वाहने सहायक खाद्य अधिकारी राजनांदगांव को सूरजपुर, संतोष दुबे सहायक खाद्य अधिकारी रायगढ़ को प्रभारी खाद्य अधिकारी धमतरी, सूर्य कमल मिश्रा सहायक खाद्य अधिकारी मुंगेली को प्रभारी खाद्य अधिकारी मुंगेली, बसंत कुमार कोरम खाद्य अधिकारी धमतरी को गरियाबंद, रविंद्र सोनी खाद्य अधिकारी सरगुजा को जशपुर, एफ एन द्विवेदी सहायक खाद्य अधिकारी दुर्ग को कोंडागांव, राजेश जायसवाल सहायक खाद्य अधिकारी मुंगेली को जांजगीर चांपा, नवीनचंद श्रीवास्तव खाद्य निरीक्षक दुर्ग को कोंडागांव, संजय कौशिक खाद्य निरीक्षक रायपुर को राजनांदगांव, मुकेश कुमार अग्रवाल खाद्य निरीक्षक बीजापुर को कोरबा, मनोज त्रिपाठी सहायक खाद्य अधिकारी कोरबा को प्रभारी खाद्य अधिकारी जांजगीर चांपा, राजेश शर्मा सहायक खाद्य अधिाकरी जांजगीर चांपा को जशपुर, अरूण कुमार मेश्राम सहायक खाद्य अधिकारी बेमेतरा को कबीरधाम, संतोष कुमार खाद्य निरीक्षक बालोद को बीजापुर,संदीप कुमार पांडे खाद्य निरीक्षक कोरबा को बीजापुर, रविशंकर सोरी निरीक्षक विधिक माप-विज्ञान कार्यालय सहायक नियंत्रक विधिक मापविज्ञान जगदलपुर को कार्यालय सहायक नियंत्रक विधिक मापविज्ञान महासमुंद भेजा गया है ।